Sony Xperia Mobile phone: सोनी कंपनी लंबे समय के बाद अपनी एक्सपीरिया सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। सोनी ने कंफर्म किया है कि वह 14 अप्रैल को अपना एक कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसमें सोनी एक्सपीरिया सीरीज के कुछ मोबाइल फोन लॉन्च किए जाएंगे।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सोनी एक्सपीरिया 1 III फ्लैगशिप फोन समेत कुछ अन्य मोबाइल फोन भी लॉन्च किया जाएगा। बताते चलें कि सोनी ने करीब एक साल से अपना कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं है। हालांकि सोनी के फोन को डिजाइन और कैमरों के कारण काफी पसंद किया जाता है। अब कंपनी सोनी एक्सपीरिया के कुछ मोबाइल फोन से पर्दा उठाने जा रही है।
Sony Xperia 1 III होगा फ्लैगशिप फोन
सोनी 14 अप्रैल को अन्य स्मार्टफोन के साथ एक फ्लैगशिप फोन भी लॉन्च करेगा, जिसका नाम Sony Xperia 1 III होगा। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 67 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इससे फोन की बैटरी तेजी से चार्ज होगी। हालांकि यह कितने समय में चार्ज होगा उसकी जानकारी नहीं दी गई है।
Sony Xperia 1 III का संभावित कैमरा
सोनी एक्सीपीरिया फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जो वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा। जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर होगा। साथ ही 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा, जो 60x जूम को सपोर्ट करेगा।
Sony Xperia 1 III की संभावित कीमत
सोनी एक्सपीरिया के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 8999 युआन (करीब एक लाख रुपये ) होगी। कीमत से तुलना करें तो यह फोन कई लेटेस्ट और दमदार फीचर्स से लैस होगा। सोनी एक्सपीरिया के इस नेक्स्ट फ्लैगशिप फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो 12जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही इस हैंडसेट में 512जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। गिज्मोचाइना के मुताबिक, इसमें 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज मिलेगी।