Smartphones Price Cut in November: आप भी अगर नया मोबाइल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आज आप लोगों को इस विषय में विस्तार से जानकारी मुहैया कराएंगे कि इस महीने कौन-कौन से स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमत में कटौती की गई है। इनमें से कुछ स्मार्टफोन्स Amazon पर तो कुछ Flipkart पर मिलते हैं।
Oppo A33 Price in India: ओप्पो ए33 2020 को अक्टूबर में 11,990 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन इस महीने हुई कटौती के बाद इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को Flipkart पर 10,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका मतलब ये Oppo Mobile फोन 1000 रुपये सस्ता हो गया है।
Oppo A15 Price in India
इस Oppo Phone को पिछले महीने भारत में 9,490 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था। अब कीमत में कटौती के बाद Oppo A15 के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,990 रुपये में खरीद सकेंगे।
इस बजट स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन कटौती के बाद अब इसे 9,990 रुपये में Amazon से खरीद सकते हैं।
Smartphones Price Cut: Oppo F17 Price in India
ओप्पो एफ17 का 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 18,990 रुपये में उपलब्ध था लेकिन अब कटौती के बाद इस मॉडल को 18,490 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसका मतलब Oppo F17 की कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है। नई कीमत के साथ Oppo Mobile फोन अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है।
Oppo A12 Price in India
ओप्पो ए12 का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 500 रुपये सस्ते में बेचा जाएगा। कीमत में कटौती से पहले ये मॉडल 9,490 रुपये में मिलता था लेकिन अब इस ओप्पो फोन को 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Reliance Jio का 598 रुपये वाला पैक कैसे है Vodafone Idea के 599 रुपये वाले प्लान से बेहतर? जानें डिटेल्स
Oppo Reno 3 Pro Price in India
ओप्पो का ये दमदार फोन 2,000 रुपये तक सस्ता हो गया है। स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 25,990 रुपये के बजाय अब 24,990 रुपये में उपलब्ध है, यानी इस मॉडल की कीमत 1000 रुपये कम हो गई है।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Features 2020: इस साल व्हाट्सएप में Dark Mode समेत जुड़े हैं ये टॉप के फीचर्स, क्या आपने किए ट्राई?
दूसरी तरफ, Oppo Reno 3 Pro का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 27,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। याद करा दें कि पहले ये मॉडल 29,990 रुपये में बेचा जाता था, इसका मतलब ये मॉडल 2 हजार रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है।