Jio का 598 रुपये वाला प्लान कैसे है Vodafone Idea के 599 रुपये वाले पैक से बेहतर? जानें डिटेल्स
Reliance Jio Recharge: हम आज आपको Reliance Jio 598 Plan और Vi 599 Plan के बीच का अंतर समझाएंगे। साथ ही ये भी बताएंगे कि कौन सा प्लान ज्यादा बेनिफिट ऑफर करता है।

Reliance Jio Recharge vs Vodafone Idea Recharge Plan: आप अगर रिलायंस जियो या फिर वोडाफोन आइडिया यूजर हैं तो हमारी आज की खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको Jio के 598 रुपये वाले प्लान और Vi के 599 रुपये वाले प्लान के बीच का अंतर बताएंगे। दोनों ही प्लान्स की कीमत में सिर्फ 1 रुपये का फर्क है लेकिन कौन सा Prepaid Plan आता है ज्यादा बेनिफिट्स के साथ, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Jio Prepaid Plan: Reliance Jio 598 Plan
598 रुपये वाले इस Jio Plan के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा ऑफर करता है, इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इसका मतलब ये प्लान कुल 112GB डेटा ऑफर करता है। डेटा के अलावा जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 2000 मिनट्स मिलते हैं। प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा और Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
इस प्लान की खास बात यह है कि इस Jio Prepaid Plan के साथ यूजर्स को 1 साल की वैलिडिटी के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यदि अलग से Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए लिया जाए तो 399 रुपये खर्च होते हैं।
Vodafone Idea Prepaid Plan: Vodafone Idea 599 Plan
599 रुपये वाले इस Vi Prepaid Plan के साथ यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे। इस वोडाफोन आइडिया प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, इसका मतलब ये प्लान कुल 126GB डेटा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Smartphones Launched in November: भारत में इस महीने लॉन्च हुए हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
एप से रीचार्ज करने पर यूजर्स को एक्स्ट्रा 5 जीबी डेटा मिलेगा, इसका मतलब कुछ 131 जीबी डेटा आपको इस प्लान के सााथ मिल सकता है। ये प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर (Weekend Data Rollover) की सुविधा के साथ आ रहा है, इसका मतलब वीकडे में बचा हुआ डेटा आप वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान के साथ केवल वीआई मूवीज एंड टीवी का ही एक्सेस यूजर्स को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Paytm Offer: HP, Bharat Gas और Indane रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग पर 500 रुपये तक कैशबैक, जानें कैसे मिलेगा फायदा
कैसे है बेहतर: दोनों प्लान्स को अगर देखें तो Reliance Jio के 599 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 399 रुपये की कीमत वाला Disney Plus Hotstar फ्री दिया जा रहा है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।