Shahrukh Khan Coffee Mug: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है और वह दुनिया के सबसे पॉप्युलर एक्टर में से एक हैं। दुनियाभर में किंग खान के लाखों चाहने वाले हैं। देश के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक शाहरुख अपनी एक्टिंग के अलावा घर, कार कलेक्शन, हाई-टेक वैनिटी और दूसरी चीजों के लिए सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि किंग खान के पास एक ऐसा कॉफी मग (Coffee Mug) है जो अक्सर उनके पास देखा जाता है। कुछ साल पहले (2017) यह कॉफी मग एक वीडियो में शाहरुख के हाथ में देखा गया था। हम आपको बताते हैं कि आखिर बॉलीवुड के बादशाह के इस कॉफी मग में क्या-कुछ है खास? जानें इसकी कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी और आप इसे कहां से खरीद सकते हैं।
Shah Rukh Khan coffee mug कीमत
शाहरुख खान के कॉफी मग का दाम करीब 35,972 रुपये है। इस ट्रैवल मग का नाम Ember Temperature Control Travel Mug 2 है। इस मग को ई-कॉमर्स साइट ऐमजॉन से ऑर्डर किया जा सकता है। बता दें कि यह मग सिंगल चार्जिंग में 3 घंटे तक चल सकता है। खास बात है कि इस मग को फोन से ऑपरेट भी किया जा सकता है।
इस मग को ऐमजॉन से नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। SBI कार्ड के साथ इस मग को लेने पर 1,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी। यह मग ब्लैक कलर में आता है।
Shah Rukh Khan coffee mug फीचर्स
इस महंगे ट्रैवल मग में टच कंट्रोल फीचर दिया गया है। मग के Ember लोगो पर क्लिक करने के साथ ही यूजर्स मग पर जरूरी जानकारी जैसे टेम्परेचर, बैटरी प्रतिशत जैसी जरूरी जानकारी देख सकते हैं। मग ऑटोमैटिकली ऑन और स्लीप मोड में चला जाता है। कंपनी ने मग को बनाने में स्टील का इस्तेमाल किया है जिससे इसमें रखा गया पानी या दूसरा कोई लिक्विड जैसे चाय व कॉफी गर्म रहते हैं। चार्जिंग के लिए मग के साथ एक कोस्टर मिलता है।
कंपनी का दावा है कि यह कॉफी मग लीकप्रूफ लिड के साथ आता है और इसे आराम से लीक की टेंशन के बिना कहीं भी ले जाया जा सकता है। Ember Travel Mug IPX7 रेटिंग के साथ आता है और 1 मीटर तक गहरे पानी में इसे कुछ नुकसान नहीं होगा। कंपनी इस मग पर 1 साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा 30 दिन का रिटर्न प्रोग्राम भी है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में देखा गया था। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) थे। अब किंग खान अपनी नई फिल्म ‘जवान’ (Jawan) में दिखाई देंगे। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।