Sunita Williams, ISS Crew Wishes Happy Thanksgiving from Space:Thanksgiving एक ऐसा दिन है जिस दिन दोस्त और परिवार इकट्ठे होते हैं और डिनर करते हैं। और अगर कोई इस अवसर पर शामिल होने से रह जाता है तो वे आमतौर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए एक स्पेशल नोट के जरिए इस दिन आभार व्यक्त करते हैं। इस बार ThanksGiving की विशेज अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से दी हैं और एक वीडियो भी शेयर किया है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी National Aeronautics and Space Administration (NASA) ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में सुनीता विलियम्स ने पृथ्वी पर मौजूद उनके दोस्त, परिवार और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया और कहा, ‘यहां मौजूद हमारी क्रू, नीचे पृथ्वी पर मौजूद सभी परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों को Happy Thanksgiving कहना चाहते हैं जो हमें सपोर्ट कर रहे हैं।’

अंतरिक्ष से आया सुनीता विलियम्स का बयान, सेहत खराब की खबरों पर दिया ये रिएक्शन

इस वीडियो मैसेज में ISS पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि इस बार उनके सेलिब्रेशन में ब्रसेल्स स्प्राउट्स, बटरनट स्क्वैश, सेब, सार्डिन और स्मोक्ड टर्की जैसी चीजें होंगी।

आपको भले ही लगे कि ये सब Thanksgiving की स्पेशल डिनर टेबल की लगे, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को आमतौर पर हाई प्रोसेस्ड वर्जन मिलता है जो अधिकतर पेस्ट फॉर्म में होता है ताकि ट्यूब्स के अंदर वह छलके नहीं। खास बात है कि इन फूड आइटम्स को इस तरह तैयार किया जाता है कि उनका असल स्वाद भी बरकरार रहता है और वे लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं।

अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर ने वीडियो में कहा, “ऐसी बहुत सी जगहें नहीं हैं जहां आप वास्तव में छत पर लेट सकें, और यह उनमें से एक है। हम शून्य गुरुत्वाकर्षण के लिए आभारी हैं, यह बहुत बढ़िया है!”

2025 तक धरती पर नहीं लौट पाएंगी सुनीता विलियम्स, क्या ISS पर है 8 महीने का खाना-पानी?

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर 5 जून 2024 से ISS पर हैं। बोइंग स्टारलाइनर में आई टेक्निकल खामी के चलते ISS पर रह रहे NASA के इस क्रू को 14 जून को पृथ्वी पर वापस आना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

अब विलियम्स और विल्मोर को SpaceX के Dragon कैप्सूल के जरिए फरवरी 2025 में पृथ्वी पर लाया जाएगा। यह नासा के SpceX Crew-9 मिशन का एक हिस्सा है।

क्या आपको पता है कि NASA की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने दूसरी बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की कमान संभाल ली है। स्पेस स्टेशन की कप्तान के तौर पर यह उनकी दूसरी पारी है। सुनीता विलियम्स, एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री हैं और स्पेस में उनके शानदार ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले 2012 में Expedition 33 के दौरान वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की नेता बनी थीं। पढ़ें पूरी खबर