State bank of india (SBI) भारत में सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। अगर आप उसके कस्टमर हैं तो आज हम आपको लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं।
दरअसल, एसबीआई ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि अकाउंट होल्डर्स घर बैठे अपनी जमा राशि पर मिलने वाले इंटरेस्ट का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एसबीआई ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने अकाउंट से लॉगइन करना होगा। इसके अलावा उसने एक सलाह भी दी, जिसे ना मानने पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ये है प्रोसेस (how to download interest certificate from sbi)
- एसबीआई के ट्वीट के मुताबिक, पहले यूजर्स को https://www.onlinesbi.com/ पर जाना होगा।
- इसके बाद अकाउंट होल्डर्स को लॉगइन करना होगा।
- लॉगइन के बाद e-Service Tab पर क्लिक करें।
- इसके बाद माय सर्टिफिकेट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर नजर आ रहे Interest Certificate of Deposit A/Cs पर क्लिक करें।
एसबीआई की सलाह नहीं मानी तो होगी परेशानी
एसबीआई ने अपने अकाउंट होल्डर्स को सलाह दी है और बताया है कि नहीं मानने पर खाताधारक को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, एसबीआई ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि सभी खाता धारक पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक अवश्य कर लें।
अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में बैंकिंग संबंधी सर्विस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा नहीं करने से आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा और उसके बाद ट्रांजेक्शन भी संभव नहीं हो सकेगी। पैन को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है।
पैन कार्ड को आधार लिंक कराने के लिए आपको http://www.incometax.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको Our Services नाम की कैटेगरी नजर आएगी, उसके अंदर ‘लिंक योर आधार विद पैन’ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद अकाउंट होल्डर्स को पैन और आधार जानकारी भरनी होगी। इसके बाद नीचे की तरफ लिंक का ऑप्शन सामने आ जाएगा, उस पर क्लिक कर दें।