त्योहारी मौसम में जहां एक तरफ सजावट, लाइटिंग और इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट्स पर खर्च बढ़ जाता है। दिवाली करीब है और रोशनी के इस त्योहार पर लोग देशभर में लोग अपने घरों, ऑफिस, दुकानों को सजाते हैं, लाइट लगाते हैं। लेकिन इससे बिजली का बिल बढ़ता है और इसका असर जेब पर पड़ता है।

महंगाई के दौर में अगर आप सोचते हैं कि बिजली बचाना सिर्फ स्विच ऑफ करने से होगा तो ये सोच थोड़ी आउटडेटेड है। अब स्मार्ट सेविंग्स का समय है यानी ऐसी ट्रिक्स और गैजेट्स का इस्तेमाल जो बिजली की खपत को घटाए बिना आपके कंफर्ट या जरूरत पर असर न डाले। अगर आप भी बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने घर का बिजली बिल 30 से 50% तक कम कर सकते हैं।

पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स को कहें बाय-बाय

पुराने पंखे, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन ज्यादा बिजली खाते हैं। अगर आपके घर में पुराना AC है तो मॉडर्न नॉन-इनवर्टर एसी की तुलना में यह बिजली की ज्यादा खपत करता है। ऐसी कोई भी मशीन जो पुरानी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है वो मॉडर्न मशीन की तुलना में ज्यादा बिजली खर्च करती है।

इसलिए हमारी सलाह है कि 5 स्टार रेटेड या BEE Certified डिवाइस खरीदें। इनसे 30–40% तक बिजली की खपत कम होती है।

LED बल्ब लगाइए, CFL भूल जाइए

LED बल्ब न सिर्फ ज्यादा ब्राइट होते हैं बल्कि बिजली की खपत 90% तक घटा देते हैं। अगर अभी भी घर में ट्यूबलाइट या CFL हैं तो उन्हें तुरंत बदलें। ऐसा करने से बिजली के बिल में बड़ी बचत होगी।

स्मार्ट प्लग और टाइमर लगाइए

“Smart Plug” या “Energy Monitor” वाले डिवाइस से आप मोबाइल पर कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन-सा उपकरण कब ऑन/ऑफ हो। इससे TV, AC, या गीजर अनावश्यक रूप से चालू नहीं रहते।

AC का टेम्परेचर 24°C पर सेट करें

हर 1°C कम करने पर बिजली का बिल 5–6% तक बढ़ जाता है। इसलिए 24 से 26°C रेंज पर AC चलाना बेस्ट बैलेंस है। एसी को इस रेंज में चलाने पर बिजली कम खर्च होती है और महीने में बिजली बिल आने पर भी इसका फर्क आपको साफ नजर आएगा।

सोलर पैनल का इस्तेमाल

अगर आपका घर इंडिपेंडेंट है या टेरेस स्पेस है तो सोलर एनर्जी एक लॉन्ग-टर्म सेविंग सॉल्यूशन है। केंद्र सरकार भी कई जगहों पर सब्सिडी दे रही है। सरकार पीएम सूर्योदय योजना के तहत आप सोलर पैनल के लिए अप्लाई कर सकते हैं और किफायती दाम में बिजली पा सकते हैं। सबसे खास बात है कि सोलर पैनल लगने से आपका बिजली का बिल बहुत ज्यादा कम हो जाएगा।

‘स्टैंडबाय मोड’ को समझिए

कई लोग टीवी, वाई-फाई राउटर या चार्जर को बंद नहीं करते। गौर करने वाली बात है कि स्टैंडबाय मोड में भी 5–10% बिजली खर्च होती है। इसलिए डिवाइस को पूरी तरह स्विच ऑफ करें। इसके अलावा ध्यान रखें कि जब आप घर पर नहीं है तो भी एसी, टीवी, वॉशिंग मशीन, चार्जर जैसी चीजें अनप्लग कर दें।