Sarkari Naukri 2020, Sarkari Job 2020: कई लोगों का Government Job करने का सपना होता है, इसके लिए लोग दिन-रात मेहनत भी करते हैं। कई लोग कोचिंग क्लास ज्वाइन करते हैं तो कुछ लोग अब इस Coronavirus या फिर कह लीजिए COVID 19 की इस स्थिति के चलते डिजिटल प्लेटफॉर्म या कह सकते हैं Exam Preparation Apps की मदद से पढ़ाई करने लगे हैं।

मोबाइल अब केवल कॉलिंग तक ही नहीं सीमित रह गया है स्मार्टफोन में अब कई ऐसे काम के ऐप्स मिल जाते हैं जो आपको Sarkari Naukri की तैयारी करते वक्त पढ़ाई करने में मदद कर सकते हैं।

Exam Preparation App: Testbook App

टेस्टबुक एप जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे, ये आप सबसे पहले आपसे पूछेगा कि आप किस भाषा में पढ़ना चाहते हैं। इस एप में यूजर को अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, मलयालम और तेलुगू जैसे अलग-अलग भाषाओं के ऑप्शन्स मिल जाते हैं।

आप अपने अनुसार भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके बाद आपको क्रिएट योर फ्री अकाउंट, साइन अप, लॉग-इन या Facebook और Google के जरिए लॉग-इन के लिए कहा जाएगा।

एप रेलवे (Railways), SSC, RRB Jobs पुलिस और डिफेंस के अलावा बैकिंग, इंजीनियरिंग, टीचिंग जैसे कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में आपकी मदद कर सकता है।

जैसे ही एप पर अकाउंट साइन-इन कर लेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप इनमें से किस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, SSC Exams, Railways Exam आदि।

अपनी सुविधा अनुसार, इनमें से किसी भी ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा ताकि आपके नंबर पर आपको Exam Updates मिलते रहें, आप चाहें तो बिना नंबर डाले भी एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। एप में लाइव टेस्ट, क्विज, प्रेक्टिस, GK, वीडियो आदि कई ऑप्शन्स तैयारी करते वक्त मिलते हैं।

रेटिंग और एप साइज: Testbook एप को Google Play Store पर 4.5 रेटिंग प्राप्त है और इस एप का फाइल साइज 15.10MB है। यह एप Testbook:#1 Sarkari Exam Prep App द्वारा ऑफर किया जा रहा है, गौर करने वाली बात यह है कि एप 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

Exam Preparation App: Adda 247

Adda 247 एप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी सपोर्ट ऑफर करता है। गूगल प्ले स्टोर पर एप के बारे में बताई गई जानकारी के अनुसार, एप में कुछ प्रमुख सेक्शन हैं जैसे कि डेली जीके अपडेट, फ्री मॉक टेस्ट एंड ई-बुक्स (पीडीएफ), वीडियो कोर्स, क्विज, मैगज़ीन, स्टडी मैटेरियल आदि।

ये भी पढ़ें- Airtel यूज़र्स ऐसे पा सकते हैं 11GB तक फ्री डेटा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह एप एसएससी के अलावा RRB Jobs, UPSC Jobs, डिफेंस जॉब्स, टीचिंग जॉब्स, Banking Jobs आदि की तैयारी करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp Features 2020: इस साल व्हाट्सएप में Dark Mode समेत जुड़े हैं ये टॉप के फीचर्स, क्या आपने किए ट्राई?

रेटिंग और एप साइज: इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग प्राप्त है और इस एप को Adda 247 द्वारा ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि इस एप को 50 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।