देश के हर फोन में संचार साथी ऐप प्री-इंस्टॉ करने के सरकारी आदेश के बाद बवाल छिड़ा हुआ है। यूजर डेटा और प्राइवेसी की चिंताओं के बीच अब टेलिकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज (3 दिसंबर 2025) फिर सफाई दी कि इस सरकारी साइबर सिक्यॉरिटी ऐप के जरिए जासूसी संभव नहीं है।

संसद में प्रश्न काल के दैरान सिंधिया ने कहा, ‘संचार साथी सेफ्टी ऐप के जरिए जासूसी संभव नहीं है और ना ही जासूसी होगी।’ उन्होंने कहा कि यह ऐप लोगों की सुरक्षा के लिए है।

Sanchar Saathi App: सरकार के आदेश का विरोध करने की तैयारी में Apple-Google, यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी की चिंता

संचार साथी ऐप को लेकर चल रही बहस पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, “पब्लिक डोमेन में जो अफवाहें फैली हुई हैं, उन पर भरोसा मत करिए। 7B में कहीं भी यह नहीं लिखा कि आप ऐप को अनइंस्टॉल नहीं कर सकते। समस्या यह है कि जब लोग पूरी डिटेल में नहीं जाते तो असली बात कहीं खो जाती है। 7B सिर्फ इतना कहता है कि फोन में यह ऐप इंस्टॉल हो और यूजर को इसे एक्सेस करने में कोई दिक्कत न हो। लेकन इसे इस तरह डिसेबल नहीं किया जाना चाहिए कि यूजर इसका इस्तेमाल न कर सके। लेकिन कहीं भी यह नहीं लिखा है कि यूजर ऐप डिलीट नहीं कर सकता। 7B यूजर्स के लिए नहीं है, यह फोन निर्माताओं के लिए है ताकि वे ऐप इंस्टॉल करें। 7B को गलत तरीके से समझा गया है…

संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं! टेलिकॉम मंत्री का बड़ा बयान

टेलिकॉम मंत्री ने आगे बताया कि मैंने संसद में भी कहा है कि हमारा एक ही उद्देश्य है-आम लोगों की सुरक्षा। हमें लोगों को इस ‘फ्रॉड’ नाम की बीमारी से बचाना है… अब हमें तय करना है कि लोगों को इस धोखाधड़ी से बचाएं या इसे जारी रहने दें… हमें जो फ़ीडबैक मिला है, उसके आधार पर हम नियमों में संशोधन करने के लिए तैयार हैं। मैंने संसद में भी कहा-हम जिद पर अड़े नहीं हैं…”

कांग्रेस ने क्या कहा

जहां एक ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया संचार साथी ऐप को लेकर उठ रही प्राइवेसी संबंधी आशंकाओं को शांत करने की कोशिश कर रहे थे, वहीं कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी गंभीर चिंता जताई।

उन्होंने कहा, “ऐप को डिसेबल करने के बाद भी यूजर यह नहीं जान पाएगा कि इसकी सभी फीचर्स बंद हुए हैं या नहीं। ऐसी स्थिति में यह मामला प्राइवेसी के अधिकार के उल्लंघन और जासूसी जैसे शक से घिर जाता है।”

Sanchar Saathi ऐप

आपको बता दें कि संचार साथी ऐप अभी ऐप्पल और गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। लेकिन यूजर्स के पास अभी यह विकल्प है कि वे इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें या ना करें। अगर स्मार्टफोन कंपनियां सरकार के निर्देश को फॉलो करती हैं तो नई डिवाइसेज में यह ऐप पहले से इंस्टॉल आएगा और मौजूदा डिवाइसेज में इसे एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा।

आपको बता दें कि संचार साथी ऐप को जनवरी 2025 में लॉन्च किया गया था और अगस्त तक इस ऐप को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। सरकार द्वारा सितंबर 2025 में जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, 37.28 लाख से ज्यादा चोरी या खोए हुए मोबाइल डिवाइसेज को इस ऐप का इस्तेमाल कर ब्लॉक कर दिया गया और 22.76 लाख से ज्यादा डिवाइसेज को ट्रेस किया गया।

गौर करने वाली बात है कि ‘संचार साथी’ ऐप के जरिए देशभर में फोन के IMEI नंबर के जरिए खोए या चोरी किए गए फोन्स को ट्रेस और ब्लॉक किया जा सकता है। International Mobile Equipment Identity (IMEI) एक 15 अंकों वाला कोड है जिसके जरिए फोन कंपनियों और मोबाइल नेटवर्क्स को किसी डिवाइस को पहचानने और ऑथेंटिकेट करने में मदद मिलती है।