Samsung ने आखिरकार अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफो के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया है। बुधवार (19 जुलाई) को दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने नए फोल्डेबल फोन के लॉन्च से जुड़ा टीजर शेयर किया है। बता दें कि 26 जुलाई को Samsung Unpacked इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के MX Business के प्रेसिडेंट और हेड TM Roh ने एक ब्लॉग पोस्ट में अगले हफ्ते होने वाले लॉन्च से जुड़े कुछ संकेत दिए।

बता दें कि ‘अनपैक्ड’ इवेंट को दक्षिण कोरिया में आयोजित किया जाएगा। लॉन्च इवेंट में Samsung Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 के अलावा नए टैबलेट और स्मार्टफोन से पर्दा उठेगा।

फोल्डेबल सेगमेंट में सैमसंग ने बढ़ाया स्टैंडर्ड

Roh ने यह स्पष्ट किया है कि फोल्डेबल फोन सेगमेंट में सबसे आगे रहने वाली सैमसंग ने कैसे स्टैंडर्ड बढ़ा दिया है। उनका कहना है कि एक फोल्डेबल डिवाइस में हर एक ग्राम और मिलीमीटर के लिए भी इंजीनियिंग देखरेख की जरूरत होती है। और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और फोल्ड 5 स्मार्टफोन पिछले फोल्डेबल फोन से ज्यादा पतले और हल्के होंगे।

खबरों के मुताबिक, Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 में एक नई हिंज डिजाइन मिलेगी। जिससे इन डिवाइस में ‘hinge gap’ को हटाया जा सकेगा और इससे इन फोन को और स्लिम बनाने के साथ वजन में हल्का रखा गया है। खबरों से पता चलता है कि फ्लिप 5 में पिछले फ्लिप 4 की तुलना में बड़ी कवर डिस्प्ले मिलेगी। हाल ही में लॉन्च हुए Moto Razr 40 Ultra में भी बड़ी कवर डिस्प्ले दी गई है। दोनों फोल्डेबल डिवाइस को अपग्रेडेड हार्डवेयर और बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Roh ने सैमसंग के नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी टैब और वियरेबल्स को भी इसी हाई स्पिरिट के साथ डिजाइन करने की बात कही। उनका कहना है कि सैमसंग के ये डिवाइस एक ईकोसिस्टम में काम करते हैं जो एक पावरफुल कनेक्टेड एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। ये डिवाइस आपकी जरूरत, प्रायोरिटी और यूनीक पर्सनालिटी के एक्सटेंशन के तौर पर काम करते हैं।