Samsung M31s Is worth buying: Samsung galaxy M31s में 6000 mAh की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 25 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। अब इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।
Samsung galaxy M31s को बीते साल लॉन्च किया गया था। यह फोन सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर 8जीबी रैम के साथ 20499 रुपये में लिस्टेड है। सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर SAMSUNG SUMMER DAYS चल रही है, जो 13 जून तक चलेगी। इस दौरान सैमसंग एम31एस पर 1 हजार रुपये का कैशबैक मिल रहा है, जिसके लिए आपको यह फोन सैमसंग शॉप एप से खरीदना होगा। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में। (इसे भी पढ़ेंः मोटोरोला ने एस पेन के साथ लॉन्च किया ये फोन, जानें खूबियां)
Samsung Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुलएचडी प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टाकोर एक्सीनोस 9611 चिपसेट दिया गया है। साथ ही यह फोन इस फोन में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ आता है, लेकिन हम आपको 8 जीबी रैम के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग का ये फ्लैगशिप और प्रीमियम फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत व खूबियां)
सैमसंग के इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी है और यह 25 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जो इसे फोन को तेजी से चार्ज करने में मदद करता है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। मिसाल के रूप में अगर आप किसी दूसरे फोन या गैजेट को चार्ज करना चाहते हैं तो यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
Samsung Galaxy M31s का कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एक डेप्थ सेंसर और चौथा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।