Samsung ने अपने लेटेस्ट स्मार्ट टीवी से पर्दा उठा दिया है। इस स्मार्ट टीवी को प्रीमियम कहना काफी नहीं है क्योंकि दक्षिण कोरियाई कंपनी के नए स्मार्ट टीवी की कीमत हजार, लाख नहीं बल्कि करोड़ों रुपये में है। सैमसंग के नए इनोवेशन ‘अल्ट्रा-लग्जीरियस माइक्रो LED’ स्मार्ट टीवी का दाम 1,14,99,000 (एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये) है। 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत पर लॉन्च होने के साथ ही यह दुनिया का सबसे महंगा स्मार्ट टीवी बन गया है।

Samsung Ultra-Luxury 110-inch Mircro LED Smart TV फीचर्स

सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्ट टीवी में 110 इंच की माइक्रो LED स्क्रीन दी गई है। इस टीवी में 24.8 मिलियन माइक्रोमीटर-साइज LED हैं जो एक बड़े साइज वाली LED का 1/10वां हिस्सा है। इन्हें सैफायर ग्लास से बनाया गया है। बता दें कि सैफायर ग्लास पृथ्वी पर मौजूद दूसरा सबसे कठोर मटीरियल है जो Vivid कलर्स प्रोड्यूस करता है जो कभी फेड नहीं होंगे।

नए अल्ट्रा-लग्जरी स्मार्ट टीवी को Monolith Design के साथ लॉन्च किया है। यानी किनारों के बीच कोई गैप नहीं दिया गया है। इस होम एंटरटेनमेंट डिवाइस को Ambient Mode+ के साथ पेश किया गया है जो इस स्मार्ट टीवी को एक आर्ट डिस्प्ले वॉल में ट्रांसफॉर्म कर देते हैं। इस स्मार्ट टीवी में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जिसकी उम्मीद एक स्मार्ट टीवी में की जाती है यानी Dolby Atmos, AI-अपस्केलिंग, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजॉलूशन जैसे सभी फीचर्स इसमें मिलेंगे।

बता दें कि सैमसंग के पास 8K रेजॉलूशन के साथ Neo QLED स्मार्ट टीवी भी हैं जिनकी कीमत 3,14,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं 8K रेजॉलूशन के साथ आने वाले 85 इंच स्क्रीन वाले हाई-ऐंड मॉडल को 12,24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। 98 इंच वाले 4K Neo QLED स्मार्ट टीवी की कीमत 15,74,000 रुपये है। हालांकि, इनमें से कोई भी सैमसंग के 110 स्क्रीन साइज़ वाले टॉप-ऐंड वेरियंट का मुकाबला नहीं कर सकते।

Samsung 110-inch ultra-luxury smart TV कीमत

जैसा कि हमने बताया, सैमसंग के 110 इंच स्क्रीन वाले अल्ट्रा-लग्जरी स्मार्ट टीवी को 1,14,99,000 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इन स्मार्ट टीवी को Samsung की साइट पर चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।