Samsung Galaxy S23 Ultra: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन को दो नए कलर में उपलब्ध करा दिया है। Galaxy S23 Ultra के एक्सक्लूसिव रेड और लाइट ब्लू कलर वेरियंट को सैमसंग की वेबसाइट और ऑफलाइन सैमसंग स्टोर से ही खरीदा जा सकता है। बता दें कि दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस प्रीमियम फोन को गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23+ के साथ फरवरी 2023 में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy S23 Ultra में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं। दोनों नए वेरियंट में ओरिजिनल गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा वाले स्पेसिफिकेशन्स ही दिए गए हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra price in India
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन अब लाइट ब्लू और रेड कलर में भी उपलब्ध है। फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर से लिया जा सकता है। स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर ग्रेफाइट और लाइम कलर में भी उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से इस फोन को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लैवेंडर कलर में खरीदा जा सकता है।
गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 1,24,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,34,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 6.8 इंच एज QHD+ डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ तक है। सैमसंग के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और दो 10 मेगापिक्सल सेंसर हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले पर दिए होल-पंच में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 स्किन के साथ आता है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस फीचर के साथ आता है। हैंडसेट का वज़न करीब 234 ग्राम व डाइमेंशन 78.1mm x 163.4mm x 8.9mm है।
