Samsung Galaxy S20 FE 5G भारत में 30 मार्च को लॉन्च होगा, जिसकी जानकारी सैमंसग इंडिया ने ट्विटर अकाउंट से दी है। साथ ही कंपनी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी दी है। साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफाई बटन को दिखाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को सितंबर 2020 में 4G और 5G वेरियंट में लॉन्च किया गया था। लेकिन कंपनी ने भारत में सिर्फ 4G फोन को लॉन्च किया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5G को अब भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसी दिन से इसकी सेल भी शुरू हो सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 5G की अमेरिका में शुरुआती कीमत 699 डॉलर (लगभग 51,400 रुपये) है। हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन अमेरिका में मिलने वाले फोन के समान होंगे या उनमें बदलाव होगा, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप में आ रहे हैं ये 6 फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5G स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5G में 6.5 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड सैमसंग वन यूआई पर काम करता है। साथ ही अमेरिकी में उपलब्ध इस फोन में स्नैपड्रैगन 856 प्रोसेसर दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5G कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर F/1.8 है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो F/2.2 अपर्चर के साथ आता है। जबकि तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5G बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 5G में 4500mAh बैटरी दी है, जो 15 वाट के फास्ट वायर्ड चार्जर के साथ आता है। इसमें वायरलैस चार्जर भी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। जबकि 3.5 एमएम का हेडफोन जैक नहीं है। इस फोन में PowerShare फीचर भी है।