Samsung Galaxy Ring Launched: सैमसंग नेआखिरकार ग्लोबल लॉन्च के बाद भारत में अपनी Galaxy Ring लॉन्च कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी रिंग को देश में 38,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। भारत में लॉन्च होने वाली यह अब तक की सबसे महंगी स्मार्ट रिंग है। दक्षिण कोरियाई कंपनी की इस रिंग को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट, चुनिंदा रिटेल स्टोर और ऐमजॉन व फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी रिंग खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसे 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। यानी 1625 रुपये की ईएमआई पर इस रिंग को खरीदा जा सकेगा। 18 अक्टूबर से पहले सैमसंग रिंग को खरीदने पर कंपनी 25W फास्ट चार्जर ऑफर कर रही है।

सैमसंग गैलेक्सी रिंग को 9 अलग-अलग साइज़ (5 से 13 इंच) में लिया जा सकता है और इसका वजन सिर्फ 2.3 ग्राम है।

14 दिन तक खत्म नहीं होगी बैटरी! भारत में लॉन्च हुई HUAWEI Watch GT 5, जानें कीमत व सारी खूबियां

Galaxy Ring को एक 24/7 हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस के तौर पर डिजाइन किया गया है और इसमें कई फिटनेस व हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। रिंग को ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है और Samsung Phone के साथ पेयर करने पर यह रिंग सबसे बढ़िया काम करती है।

स्मार्टवॉच की तरह ही यह रिंग कई सारी चीजें जैसे स्लीप, एक्टिविटी, स्लीपिंग हार्ट रेट और स्लीपिंग हार्ट रेट वेरिएबिलिटी को मॉनिटर कर सकती है। स्लीप और स्नोरिंग ऐनालिसिस के लिए यह AI का इस्तेमाल करती है और एक यूनिक Energy Score ऑफर करने के लिए AI का इस्तेमाल कर हेल्थ मीट्रिक्स जेनरेट करती है।

Vivo Y300 Plus की भारत में धमाकेदार एंट्री, इसमें है 50MP कैमरा व 5000mAh बैटरी, 16GB तक रैम सपोर्ट

यह रिंग रनिंग और वॉकिंग जैसे वर्कआउट को ऑटो-डिटेक्ट कर सकती है और हाई व लो हार्ट रेट्स के बारे में इनसाइट व अलर्ट भी ऑफर करती है।

कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में गैलेक्सी रिंग एक हफ्ते तक चल जाएगी। यह रिंग एक ज्वेलरी जैसे बॉक्स में चार्जिंग क्रेडल के साथ आती है। smart ring आईपी68 रेटिंग के साथ आती है और वाटर व डस्ट रेजिस्टेंस है। यह वॉच 100 मीटर तक गहरे पानी में खराब नहीं होती है।