Samsung Galaxy M51 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में 7000 एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 6 जीबी रैम मिलती है। इस फोन में 8जीबी रैम का भी विकल्प मौजूद है लेकिन लेकिन आज हम आपको 6जीबी रैम वाले वेरियंट पर चल रहे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं।
Is Samsung M51 worth buying?
सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर स्टे होम सेल चल रही है, जो 3 जून तक चलेगी। इस सेल के दौरान सैमसंग के कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन को वैसे तो 22,999 रुपये में लिस्टेड किया है, लेकिन इस पर एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें ICICI Bank Cards से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को 3 जून तक सस्ते में खरीदने का मौका)
सैमसंग गैलेक्सी एम51 के स्पेसिफिकेशन (Is Samsung M51 a good phone?)
सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड प्लस टेक्नोलॉजी से लैस है। सैमसंग के इस फोन में 7000 एमएएच की बैटरी है, जो 25 वाट के सुपर फास्ट चार्जर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 115 मिनट में 0-100 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। (इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Tab A7 को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कहां और कैसे)
Is Samsung M51 5G or not?
सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन एक 4जी स्मार्टफोन है। यह 5जी रेडी फोन नहीं है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है, जो 6/8GB रैम पर काम करता है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।
Samsung Galaxy M51 का कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। साथ ही इसमें अन्य दो कैमरे 5-5 मेगापिक्सल के हैं। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। (इसे भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाले POCO X3 को 13,599 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कहां)

