Samsung ने हाल ही में भारत में अपनी गैलक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन M34 5G लॉन्च किया था। Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन को अब आखिरकार कंपनी ने ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी, 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy M34 5G कीमत व उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर से लिया जा सकता है। ऐमजॉन से 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में लिया जा सकता है। ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर क्रमशः 1250 रुपये और 750 रुपये की छूट मिल जाएगी। ऐमजॉन से फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट से गैलेक्सी एम34 5जी को SBI और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस फन में वॉटरड्रॉप डिजाइन मिलती है।

गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में Monster Shot 2.0, Fun Mode और Nightography जैसे कैरमा फीचर्स मिलते हैं।

बात करें परफॉर्मेंस की तो गैलेक्सी एम34 5जी में एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिस पर OneUI कस्टम स्किन दी गई है। सैमसंग ने फोन में चार साल के लिए ऐंड्रॉयड व 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। डिवाइस को पावर देने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।