Samsung Galaxy ने एम सीरीज में पहला 5G स्‍मार्टफोन M33 को हाल ही में भारत में लॉन्‍च किया था। इस फोन की खास बात यह है कि इसके दोनों ही वेरिएंट को 20,000 रुपये के अंदर लॉन्‍च किया गया है। वहीं अमेजन और सैमसंग की वेबसाइट पर लिस्‍ट की गई कीमत अलग- अलग दी गई है। स्मार्टफोन के मुख्य आकर्षण में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इस फोन में 50 MP का कैमरा भी दिया जा रहा है ।

Samsung Galaxy M33 5G की सेल शुक्रवार को 12 बजे से शुरू की जा चुकी है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है। रंगों के मामले में, स्मार्टफोन हरे और नीले रंग के विकल्पों में आता है। इसे Samsung.com और Amazon India की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

ऑफर्स
Galaxy M33 5G के ऑफर्स की बात करें तो अमेजन पर 6GB रैम और 128GB के लिए लिस्‍ट की गई कीमत 24,999 रुपये दी गई है, जिसपर 7000 रुपये के डिस्‍काउंट के साथ इसे 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 8GB, 128GB वेरिएंट के लिए लिस्‍ट की गई कीमत 25,999 रुपये दी गई है, जिसपर 6,500 रुपये की छूट मिल रही है। यानी इस वेरिएंट को 19,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसके साथ ही अगर ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का उपयोग करते हैं तो उन्‍हें तत्‍काल 2000 रुपये का कैशबैक दिया जाता है। वहीं ईएमआई पर आप इसे 1088 रुपये के महीने भुगतान पर, नो कॉस्‍ट ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं।

Galaxy M33 5G के खास फीचर्स
Samsung Galaxy M33 5G में फुलएचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.58-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Galaxy M33 5G डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। फोन टॉप पर गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आता है। डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ Exynos 1280 द्वारा संचालित है। फोन 16 जीबी तक की वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करेगा। चिप 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है। इसमें 50MP+5MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 8MP केमरा दिया गया है। फोन रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ भी आता है।