Amazon Holi Sale 2023: ऐमजॉन इंडिया ने होली के मौके पर अपने Holi Shopping Store के तहत सेल शुरू कर दी है। इस सेल में ग्राहक लैपटॉप, वॉच, स्मार्टफोन समेत Aamzon डिवाइस को छूट पर ले सकते हैं। होली शॉपिंग स्टोर के तहत ग्राहक होली से जुड़े जरूरी सामानों पर 70 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं। Amazon Holi Sale 2023 सेल में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट और सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी स्मार्टफोन को छूट पर ले सकते हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड या EMI के जरिए OnePlus और Samsung के इन फोन को खरीदते हैं तो आपको तुरंत कोई पैसा नहीं देना होगा। अगले महीने के बिल और ईएमआई के समय ही पैस चुकाने होंगे।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Deal: 18,999 रुपये
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी स्मार्टफोन को 18,999 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया गया है। वनप्लस का यह फोन ब्लैक डस्क और ब्लू टाइड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट को 803 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इसके अलावा पार्टनर ऑफर्स के तहत फोन लेने पर 6 महीने तक Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
फीचर्स की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी में EIS के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल Sony IMX471 प्रोसेसर मौजूद है। वनप्लस का कैमरा AI Scene एन्हेंसमेंट, ड्यूल-व्यू वीडियो, HDR, नाइट पोर्ट्रेट, पैनोरमा मोड, रीटच फिल्टर्स सपोर्ट करता है।
स्मार्टफोन में 6.59 इंच स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले डार्क मोड सपोर्ट करती है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Oxygen OS के साथ आता है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy M13 5G Deal: 11,999 रुपये
गैलेक्सी एम13 5जी 669 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। पार्टनर ऑफर्स के तहत फोन लेने पर 6 महीने के लिए Spotify Premium का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम13 में 12 जीबी रैम दी गई है जो RAM Plus फीचर सपोर्ट करती है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो 1टीबी तक एक्सपेंड की जा सकती है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलते हैं। इस ऐंड्रॉयड फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 6.5 इंच LCD, HD+ रेजॉलूशन स्क्रीन है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।