scorecardresearch

108MP कैमरे के साथ लॉन्च 256GB स्टोरेज वाला पावरफुल स्मार्टफोन, जानें दाम व फीचर्स

Huawei Nova 10 SE में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर जानकारी…

Huawei | Huawei Nova 10 SE | Huawei Smartphone
हुवावे नोवा 10 एसई स्मार्टफोन लॉन्च

Huawei nova 10 SE launched: Huawei ने अपनी Nova-Series में नया स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। नया हुवावे नोवा 10एसई 2022 में लॉन्च हुए Nova 9 SE का अपग्रेड वेरियंट है। फोन में 108 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.67 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां हैं। जानें लेटेस्ट Huawei Nova 10 SE में क्या-कुछ है खास…

Huawei Nova 10 SE specifications

हुवावे नोवा 10 SE में 6.67 इंच फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610GPU मिलता है। हैंडसेट में 8GB रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हुवावे का यह फोन Harmony OS 2.0.2 के साथ आता है।

Huawei Nova 10 SE स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ हाई-रेजॉलूशन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन से 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में HUAWEI Histen ऑडियो और यूएसबी टाइप-सी ऑडियो जैसे फीचर्स हैं।

हुवावे नोवा 10 का डाइमेंशन 162.39 x 75.47 x 7.39 मिलीमीटर और वज़न 184 ग्राम है। हुवावे के इस फोन में ड्यूल VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 66W Huawei SuperCharge टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।

Huawei Nova 10 SE Price

हुवावे नोवा 10 एसई स्मार्टफोन को सिल्वर, मिंट ग्रीन, गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। फोन को 1,99 युआन (करीब 23,800 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 03-03-2023 at 10:03 IST
अपडेट