Samsung Galaxy M01s Price, Non Chinese Smartphones, best phones under 10000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में अपने latest smartphone सैमसंग गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो नए Samsung Phone को डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उतारा गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम01एस में डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी से लैस है जो सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

Samsung Galaxy M01s Price in India

Samsung Mobile Price की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, लाइट ब्लू और ग्रे।

new smartphones 2020: Samsung Galaxy M01s Specifications

सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई कोर पर काम करता है।

डिस्प्ले: Samsung Phone में 6.2 इंच एचडी+ (720×1,280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। फोन इनफिनिटी वी कट नॉच के साथ उतारा गया है।

Samsung Galaxy M01s Processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: इस Samsung Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई और 4जी एलटीई सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट भी दिया गया है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 4000 mAh की बैटरी दी गई है।

latest smartphones 2020: Samsung Galaxy M01s Camera

सैमंसग गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा सेंसर 13MP का है और 2MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

Samsung का दावा है की डुअल कैमरा लाइव फोकस सपोर्ट करता है जिसकी मदद से यूजर क्रिएटिव फोटोज़ कैप्चर कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

डाइमेंशन: Samsung Galaxy M01s की लंबाई-चौड़ाई 157x76x7.8 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है।

WhatsApp Tips: व्हाट्सएप चैट्स को पुराने फोन से नए फोन पर ट्रांसफर करने का तरीका है काफी आसान, जानें

Realme C11 vs Redmi 8A Dual: जानें, कौन सा बजट स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार