Samsung Galaxy A23 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने कटौती कर दी है। सैमसंग ने इसी साल मार्च में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब फोन के दाम में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 1000 रुपये की कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy A23 Price cut
सैमसंग गैलेक्सी ए23 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,499 रुपये व 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। दोनों ही फोन के दाम में 1000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक अब कटौती के बाद 6 जीबी रैम मॉडल को 18,499 रुपये और 8 जीबी रैम मॉडल को 19,999 रुपये है। स्मार्टफोन को ब्लू, ब्लैक और औरेंज कलर में लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy A23 specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए23 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,408 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी ए13 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 स्किन मिलती है। सैमंसग गैलेक्सी ए23 स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए23 स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

गैलेक्सी ए13 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जौक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, वर्चुअल लाइट सेंसर और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। गैलेक्सी ए13 का डाइमेंशन 165.4 x 76.9 x 8.4 मिलीमीटर और वजन 195 ग्राम है।