Samsung Galaxy A07 5G Launched: सैमसंग ने थाइलैंड में अपनी A-Series का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी कंपनी का नया हैंडसेट है। गैलेक्सी ए07 के 4जी वेरियंट को अक्टूबर 2025 में उपलब्ध कराया गया था। Samsung Galaxy A07 5G में 128GB स्टोरेज, 6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले और 6000mAh बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें सैमसंग के इस नए फोन की कीमत व खूबियों के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy A07 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,499 THB (करीब 15,800 रुपये) है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 5,999 THB (करीब 17,200 रुपये) है। फोन को ब्लैक और लाइट वॉयलट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड कई रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

10 मिनट में अब नहीं आएगा ऑर्डर! सरकारी दखल के बाद Blinkit ने हटाया फीचर, Zomato-Swiggy से भी चल रही बात

Samsung Galaxy A07 5G Features

सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी में 6.7 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) PLS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन पर एक वाटर ड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच है जिस पर सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में डुअल नैनो-सिम कार्ड्स सपोर्ट दिया गया है।

स्मार्टफोन में 6nm ऑक्टा-को चिपसेट दिया गया है। सैमसंग के इस हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। लिस्टिंग के मुताबिक, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन खरीदने का सही मौका! Amazon Republic Day Sale में iPhone 15 और Galaxy S25 Ultra पर भारी छूट

Galaxy A07 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड सैमसंग की One UI 8.0 के साथ आता है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी ने पुष्टि की है कि हैंडसेट में 6 बड़े ऐंड्रॉयड वर्जन अपडेट और 6 साल तक सिक्यॉरिटी पैच मिलेंगे।

फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy A07 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Samsung Galaxy A07 5G को पावर देने के लिए 6,000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेटिंग के लिए IP54 रेटिंग मिलती है।

गैलेक्सी ए07 में सैमसंग का प्रमुख Island डिजाइन दांयी तरफ दी गई है। डिवाइस में दांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन भी हैं। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफन का डाइमेंशन 167.4×77.4×8.2mm और वज़न 199 ग्राम है।