Samsung ने आखिरकार भारत में गैलेक्सी एस21 FE के नए वर्जन को लेकर चल रहीं खबरों पर विराम लगा दिया है। अब दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि Samsung Galaxy S21 FE के नए हैंडसेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 (Qualcomm Snapdragon 888) प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने प्रेस रिलीज भेजकर यह जानकारी दी है कि भार में गैलेक्सी एस21 एफई 5जी स्मार्टफोन के नए वेरियंट को इसी महीने (जुलाई 2023) में ही लॉन्च किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 5जी के नए वेरियंट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लाया जाएगा। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 660 GPU मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। बता दें कि हैंडसेट के ओरिजिनल वेरियंट को 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया था।

Samsung Galaxy S21 FE Details

आपको याद दिला दें कि सैमसंग ने 2022 में गैलेक्सी एस21 के फैन एडिशन को लॉन्च किया था। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 58,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।

जैसा कि हमने बताया कि आने वाले गैलेक्सी एस21 FE को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। जबकि पुराने वेरियंट को एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया था।

बता दें कि गैलेक्सी एस21 FE स्मार्टफोन एस20 FE का अपग्रेड था। इस फोन को बेहतर डिजाइन, ब्राइट डिस्प्ले और फास्ट चिपसेट के साथ पेश किया गया था। डिवाइस को प्लास्टिक, मेटल और ग्लास कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध कराया गया था। फोन के बैक पैनल को बनाने में ऐल्युमिनियम फ्रेम के साथ पॉलिकार्बोनेट का इस्तेमाल किया गया था। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। एस21 FE में 6.4 इंच डायनमिक AMOLED TX डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन IP68 वॉटर/डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है। यह हैंडसेट 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है।

Galaxy S21 FE 5G के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्लीक डिजाइन के साथ आता है। इस फोन को सॉफ्ट टच मैट प्लास्टिक बैक पैनल और मेटैलिक फ्रेम के साथ पेश किया गया है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।