देश की जानीमानी बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield आने-वाले दिनों में कई बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन Royal Enfield की सबसे बड़ी लॉन्चिंग 2022 की शुरुआत में हो सकती है। जिसमें Royal Enfield हिमालयन ADV का कीफायती वर्जन Scram 411 लॉन्च कर सकती है। जो कि अफोर्डेबल और रोड ओरियेन्टेड होगी। ऑटो एक्सपर्ट के अनुसार Scram 411 फरवरी 2022 से शोरूम पर सेल के लिए उपलब्ध होगी। आइए जानते है रॉयल एनफील्ड की Scram 411 कितनी खास होगी।

रॉयल एनफील्ड Scram 411 – रॉयल एनफील्ड की नई बाइक का नाम Scram 411 हो सकता है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी होना बाकी है। वहीं 2022 की शुरुआत में रॉयल एनफील्ड की ओर से सबसे पहली लॉन्चिंग Scram 411 की ही होगी। जिसके बाद रॉयल एनफील्ड दूसरी कोई बाइक लॉन्च करेगी।

Scram 411 की इमेज हुई लीक – लॉन्चिंग से पहले ही रॉयल एनफील्ड की Scram 411 की काफी इमेज इंटरनेट पर लीक हो गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये बाइक दिखने मे कैसी होगी। वहीं लीक हुई इमेज के अनुसार Scram 411 बाइक हिमालयन एडीवी पर बेस्ड होगी। जिसमें इस बाइक का लुक काफी सिमिलर हो सकता है। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड ने Scram 411 को फोर्डेबल और रोड ओरियेन्टेड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

Scram 411 के संभावित फीचर्स – रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में आपको हिमालयन एडवेंचर बाइक की तरह मिलने वाले फ्रंट विंडस्क्रीन, स्प्लिट सीट्स, स्टैंडर्ड लगेज रैक और बड़े फ्रंट व्हील नहीं मिलेंगे। बल्कि इस बाइक में आपको छोटो पहियें, कम सस्पेंशन ट्रैवल स्पेस और रियर पिलर ग्रैब हैंडल मिलेंगे। जो इस बाइक को हाईवे पर चलने के लिए एक क्रूजिंग मशीन बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: 105kmph की टॉप स्‍पीड से 250km तक की रेंज देने वाली आ रही यह स्‍टाइलिश Electric Bike, जानें- दाम और बाकी फीचर्स

Scram 411 में कैसा होगा इंजन – रॉयल एनफील्ड इस बाइक में LS410, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC इंजन यूज कर सकती है जो 411cc को हो सकता है। इसके अलावा Scram411 में ट्रांसमिशन और गियरिंग में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं इस बाइक की सबसे बड़ी खासिय इसकी कीमत होगी। जो हिमालयन से काफी कम हो सकती है।