Jio Phone Prepaid Recharge Plans & Offers: रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्राइस कैटिगिरी वाले प्लान मौजूद हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो प्रीपेड, पोस्टपेड, डेटा ऐड-ऑन, इंटरनेशनल रोमिंग के अलावा JioPhone ग्राहकों के लिए कम दाम में किफायती प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। बात करें जियोफोन रिचार्ज प्लान (JioPhone Recharge Plan) की तो ग्राहकों को 75 रुपये की शुरुआती कीमत पर प्रीपेड पैक ऑफर किए जाते हैं। जियो फोन यूजर्स (Jio Phone Users) के पास 200 रुपये से कम में 5 प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) का विकल्प मिलता है। हम आपको बता रहे हैं जियो फोन के उन 5 प्रीपेड प्लान के बारे में जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है।
186 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 186 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में ग्राहकों को 1GB डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहक कुल 28GB डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियो यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इसका मतलब है कि देशभर में ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का फायदा उठा सकते हैं। इस प्रीपेड पैक में 100 SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं। जियो के इस पैक में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है।
152 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 152 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 0.5GB डेली डेटा के हिसाब से कुल 14GB डेटा ऑफर किया जाता है। डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
खासतौर पर जियोफोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यह प्लान कुल 300SMS ऑफर करता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
125 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 125 रुपये वाले प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 23 दिन है। इस प्रीपेड पैक में 0.5 जीबी डेटा हर दिन के हिसाब से कुल 11.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद ग्राहक 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यानी ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में कुल 300SMS मिलते हैं। जियो के इस प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
91 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 91 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में जियो फोन ग्राहकों को कुल 3GB (100MB हर दिन + 200MB एक्स्ट्रा) डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाले डेली डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
जियोफोन ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल का फायदा ले सकते हैं। इस रिचार्ज पैक में कुल 50SMS मिलते हैं। इस प्लान में भी जियोफोन ग्राहक जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड सब्सक्रिप्शन का फायदा ले सकते हैं।
75 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान
रिलायंस जियो के 75 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 23 दिन है। इस रिचार्ज पैक में 2.5 जीबी डेटा (100MB डेली + 200MB) हर दिन मिलता है। डेली डेटा खत्म होने के बाद जियो ग्राहक 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज कर सकते हैं।
जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। यानी ग्राहक कुल 50SMS का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। रिलायंस जियो ग्राहकों को जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्यॉरिटी और जियोक्लाउड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।