जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को भारत में रिलायंस (Reliance) और अमेरिटी टेक कंपनी गूगल (Google) की ओर से एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। यह दिवाली के दौरान बिक्री पर आएगा और यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक साइट या पास के जियो (Jio) स्टोर्स से खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक बेसिक एंट्री-लेवल फोन की तलाश में हैं। जियोफोन नेक्स्ट का मुकाबला चीन की श्याओमी (Xiaomi) के रेडमी 9ए (Redmi 9A) स्मार्टफोन से होगा। हमने यहां दोनों फोन्स की तुलना की है:
डिजाइन और डिस्प्लेः जियोफोन नेक्स्ट का डिजाइन पुराना है, जिसमें मोटे बेजेल्स के साथ पीछे स्पीकर ग्रिल भी है। बजट फोन एक कॉम्पैक्ट 5.45-इंच HD + डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और एक एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग है। वहीं, रेडमी के फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.53-इंच की HD+ LCD डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है। इसकी तुलना में रेडमी 9ए का डिजाइन आधुनिक है। इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और पीछे एक सिंगल कैमरा है। स्पीकर, फोन के पिछले हिस्से में नहीं हैं। ये नीचे की तरफ दिए गए हैं। इसमें P2i कोटिंग भी है, जो फोन को स्प्लैश रेसिस्टेंट बनाती है।
प्रोसेसर और बाकी फीचरः जियोफोन नेक्स्ट में 1.3GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि रेडमी फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 SoC पर चलता है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। जियोफोन नेक्स्ट गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ ‘रीड अलाउड’ फीचर के साथ आता है जो ऑन-स्क्रीन कंटेंट को जोर से पढ़ने में मदद कर सकता है। एक ‘ट्रांसलेट’ कार्यक्षमता भी है जो आपको किसी भी पाठ को अपनी पसंद की भाषा में अनुवाद करने देती है।
कैमराः जियो स्मार्टफोन में सिंगल 13MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और प्रीलोडेड कस्टम इंडिया-ऑगमेंटेड रियलिटी फिल्टर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। दूसरी ओर, रेडमी 9ए में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैट्री, सॉफ्टवेयरः नया जियोफोन 3,500mAh की बैट्री से लैस है। कंपनी ने पुष्टि की है कि डिवाइस को स्वचालित सॉफ़्टवेयर अपग्रेड मिलेगा, इसलिए यूजर्स को इसके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यह एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ v4.1, वाई-फाई और डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट को सपोर्ट करेगा। जियोफोन नेक्स्ट में प्रगति ओएस है, जो एंड्रॉइड का एक अनुकूलित सॉफ्टवेयर संस्करण है जिसे भारतीय दर्शकों के लिए डिजाइन किया गया है। श्याओमी के रेडमी फोन में 5,000mAh की बड़ी बैट्री है। यह 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। इसे Android 10 के साथ लॉन्च किया गया था।
भारत में कीमतः जियोफोन नेक्स्ट 6,499 रुपए का है। हालांकि, इसे सिर्फ 1,999 रुपये के पेमेंट के साथ भी लिया जा सकता है, जबकि बाकी रकम 18 या 24 महीनों की अवधि में ईएमआई के रूप में दी जा सकेगी। वैसे, जियो 501 रुपए की प्रोसेसिंग फीस भी लेगा। इसकी बिक्री चार नवंबर से होगी। उधर, रेडमी 9ए अमेजन पर 6,799 रुपए का है। पर इस दाम में आपको 2GB RAM + 32GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा। यह डिवाइस ईएमआई विकल्पों के साथ-साथ 6,400 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ भी मिल सकती है।