मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को पांच सितंबर यानी सोमवार से कोई भी खरीद सकता है। जियो 4जी सिम के ट्रायल पीरियड के दौरान इसे सिर्फ चुनिंदा ब्रांड्स के लिए शुरू किया गया था। उस समय रिलायंस जियो प्लान को प्रिव्यू ऑफर का नाम दिया गया था, जिसके तहत 90 दिन के लिए अनलिमिटेड 4जी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस जैसी सुविधाएं दी गई थी। वहीं, 1 सितंबर को मुकेश अंबानी ने ‘जियो वेल्कम ऑफर’ की घोषणा की थी। इसके तहत 5 सितंबर से कोई भी 4जी स्मार्टफोन यूजर सिम खरीद सकता है। जिसे 31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की वॉयस, डेटा और रोमिंग सेवाएं पूरी तरह से फ्री होंगी। कंपनी के इस ऑफर का सबसे ज्यादा लाभ आईफोन, शियोमी, मोटोरोला तथा लेनोवो के उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो प्रीव्यू ऑफर का हिस्सा नहीं थे।
जानिए कैसे पाएंगे सिम-
जियो के सिम कार्ड अब मल्टी ब्रांड आउटलेट्स और मोबाइल फोन की दुकानों पर भी उपलब्ध होंगे। अभी तक ये सिर्फ रिलायंस डिजिटल के स्टोरों पर उपलब्ध थे। सूत्रों के मुताबिक देशभर में करीब दो लाख स्टोरों पर जियो के सिम उपलब्ध होंगे। सिम खरीदने के लिए आपको अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर जाएं। ध्यान रहे जो पार्सपोर्ट साइज फोटो आप लेकर जा रहे हैं वह 3 महीने के अंदर का ही हो, पुराना फोटो देख स्टोर कर्मचारी सिम देने से मना कर सकता है। मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि 5 सितंबर से eKYC प्रोसेस के तहत सिम कार्ड 15 मिनट में शुरू हो जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए सिम डॉक्युमेंटेशन में आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।
Read Also: नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 4G, अधिकतर ग्राहकों को नहीं पता ये 3 बातें
क्या हैं प्लान-
‘जियो वेलकम ऑफर’ सबके लिए बिल्कुल मुफ्त है। इसकी अवधि पांच सितंबर से 31 दिसंबर 2016 तक है। मगर जनवरी से ग्राहकों को रिलायंस के टैरिफ प्लान का इस्तेमाल करना होगा। इनमें 149 रुपए महीने से लेकर 5 हजार रुपए तक के प्लान शामिल हैं। कंपनी ने उपभोक्ताओं को 50 रुपए में 1 जीबी (5 पैसे प्रति एमबी) डाटा देने की घोषणा की है। 149 रुपए के प्लान में उपभोक्ताओं को मुफ्त वॉयस (लोकल और एसटीडी), मुफ्त रोमिंग व 100 एसएमएस के साथ 0.3 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 499 रुपए, 999 रुपए, 1,499 रुपए, 2,499 रुपए तथा 3,999 रुपए के प्लान भी उपलब्ध हैं।
Read Also: Jio, वोडाफोन और Airtel के 4G डाटा प्लांस में से जानिए कौन है सबसे सस्ता
