Reliance Jio vs Vodafone Idea: रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi), दोनों ही टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को 666 रुपये में प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। भारती एयरटेल की बात करें तो अब एयरटेल ग्राहकों को 666 रुपये वाला प्लान ऑफर नहीं किया जाता। एयरटेल ने कुछ समय पहले ही इस प्लान को रिवाइज करके कीमत 799 रुपये कर दी थी। जियो और Vi ग्राहकों को इस प्रीपेड पैक में 1.5GB डेली डेटा मिलता है।
जुलाई में टैरिफ में हुए इजाफे के बाद जियो और वोडाफोन आइडिया ने इन प्लान में मिलने वाले बेनिफिट में कम कर दिए थे। अब इन प्लान में डेटा तो 1.5 जीबी हर दिन दिया जा रहा है लेकिन ग्राहकों को अब पहले से कम वैलिडिटी मिल रही है। चलिए आपको बताते हैं जियो और वोडाफोन आइडिया के 666 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से…
रिलायंस जियो का 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 एसएमएस हर दिन और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है। गौर करने वाली बात है कि जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन से घटाकर 70 दिन कर दी गई है।
इसके अलावा एक और अहम बात, कि अब इस रिचार्ज में अनलिमिटेडी 5G डेटा ग्राहकों को ऑफर नहीं किया जाता है। आपको बता दें कि टैरिफ महंगे होने के बाद से ही जियो और एयरटेल डेली 2GB से कम डेटा ऑफर करने वाले प्लान में 5G डेटा ऑफर नहीं कर रहे हैं। जियो के इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले कुल डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
वोडाफोन आइडिया का 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के 666 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100SMS हर दिन की सुविधा भी इस प्लान में मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 64 दिन है यानी जियो के प्लान से 6 दिन कम वैलिडिटी ग्राहकों को मिलती है। Vi ने इस प्लान के साथ Vi Hero Unlimited बेनिफिट भी दिए यानी ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट जैसे ऑफर्स मिलेंगे।