Reliance Jio और Airtel देश की दो सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं। दोनों ही कंपनियां लगातार अपने प्रीपेड यूजर्स को आकर्षित करने और नए यूजर बेस को बनाने के लिए लगातार नए प्लान लॉन्च करती रहती हैं। Airtel के पास कई सारे प्रीपेड प्लान हैं जिनमें हर दिन के हिसाब से डेटा, अनलिमिटेड कॉल और फ्री OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इसी तरह Reliance Jio के पास भी अलग-अलग कैटिगिरी में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट वाले प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। खास बात है कि जियो और एयरटेल के पास 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है। हम आपको बताएंगे कि Jio-Airtel के 499 रुपये में क्या-कुछ ऑफर किया जाता है। जानें कौन दे रहा है 499 रुपये में ज्यादा फायदा।

Airtel का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल के 499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 56 जीबी डेटा का इस्तेमाल इस प्लान में कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल फ्री मिलती हैं। यानी देशभर में एयरटेल ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त बातें कर सकते हैं। इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर करता है। यह सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री है। इसके अलावा प्लान में Appolo24|7 सर्किल, फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक, फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music Free जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।

Reliance Jio का 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
रिलायंस जियो के 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। यानी ग्राहकों को कुल 56 जीबी डेटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की भी सुविधा है। ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर देशभर में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। रिलायंस जियो के इस रिचार्ज पैक में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं।

रिलायंस जियो के 499 रुपये वाले रिचार्ज पैक में डिज्नी+हॉटस्टार, जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है। इस प्लान में मिलने वाला जियो सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए फ्री है।