Reliance Jio 1198 Rupees Plan: रिलायंस जियो के पास कुल 10 ऐसे प्लान हैं जो Top Trending Plan की कैटिगिरी में आते हैं। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी के पास अपने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो के पास एक ऐसा प्लान भी है जिसकी कीमत 1200 रुपये से कम है और इसमें 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त ऑफर किया जाता है। अगर आप ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखते हैं लेकिन सब्सक्रिप्शन के लिए एक्स्ट्रा पैसा खर्च करना नहीं चाहते तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए है। हम आपको आज बता रहे हैं जियो के 1198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में जिसमें आपको 185GB से भी ज्यादा डेटा मिलता है। जानें जियो के इस प्लान में क्या-कुछ है खास…

1198 रुपये वाला रिलायंस जियो रिचार्ज

रिलायंस जियो के 1198 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस रिचार्ज पैक में 2 जीबी डेली डेटा मिलता है। यानी ग्राहक कुल 168 जीबी 4G डेटा इस पैक में इस्तेमाल कर सकते हैं। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

OPPO K12x स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है 50MP कैमरा और 5500mAh बड़ी बैटरी, जानें कीमत

अगर आप जियो के 5G नेटवर्क पर हैं तो आप अनलिमिटेड 5जी डेटा खर्च कर सकते हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो अपने ग्राहकों को इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन ऑफर करती है।

इसके अलावा जियो के इस प्रीपेड पैक में Prime Video Mobile, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5, JioCinema Premium जैसे कुल 15 OTT का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। JioCloud का एक्सेस भी इस पैक में एकदम फ्री है।

BSNL का सरप्राइज! सिर्फ 58 और 59 रुपये में लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान, जानें मिल रहे कौन-कौन से फायदे

Jio Extra Data Offer

जियो के इस रिचार्ज प्लान में 18 जीबी अतिरिक्त डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस पैक में 6 जीबी के 3 डेटा वाउचर मिलते हैं जिन्हें MyJio ऐप में जाकर रिडीम किया जा सकता है।

आपको बता दें कि प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 90 दिनों के लिए मिलता है।

वहीं Prime Video Mobile Edition सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए ऑफर किया जाता है। यूजर्स MyJio ऐप में जाकर सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं।

जियोसिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी 84 दिनों के लिए इस प्लान में ऑफर किया जाता है।

Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, EPIC ON आदि का सब्सक्रिप्शन JioTV मोबाइल ऐप से एक्सेस किया जा सकता है।