Reliance jio की वेबसाइट पर ढेरों रिचार्ज के ऑप्शन दिए गए हैं। लेकिन आज 399 रुपये और 444 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में जानेंगे। इस दोनों प्लान की कीमत में अंतर 45 रुपये है लेकिन बेनेफिट्स दोनों के काफी अलग-अलग हैं।
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो के इन दोनों प्लान में डेली 1.5जीबी और 2 जीबी डाटा मिलता है, जो एक दिन के लिए काफी है। वैसे तो रियायंस जियो का एक 129 रुपये का भी प्लान है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी और कुल 2 जीबी डाटा ही मिलता है, जो एक स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी कम है। आइये जानते हैं रिलायंस जियों के 399 रुपये और 444 रुपये के रिचार्ज प्लान के बारे में। (इसे भी पढ़ेंः रिलायंस जियो के जानें सभी रिचार्ज और ऑफर्स के बारे में।)
रिलायंस जियो का 399 रुपये का रिचार्ज प्लान
जियो के 399 रुपये के रिचार्ज की वैलिडिटी 56 दिनों की है। इस प्लान में डेली 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। ऐसे में इस प्लान में कुल 84 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
JIO Rs 399 vs JIO Rs 444 data benefits
Benefit | Jio 399 Recharge plan | Jio 444 Recharge plan |
Call | unlimited | unlimited |
Data | 1.5GB/Day | 2GB/Day |
Total data | 84 GB | 112 GB |
रिलायंस जियो का 444 रुपये का रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के इस रिचार्ज प्लान में डेली 2 जीबी डाटा मिलता है। हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी 399 रुपये के प्लान के बराबर ही है। जियो के 444 रुपये के प्लान में कुल 112 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं।
ऐसे में यूजर्स खुद चेक कर सकता है कि अगर उसे एक दिन में 1.5 जीबी डाटा कम पड़ जाता है तो वह 444 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते है, जिसमें 112 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जो एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।