Reliance Jio Recharge Plans: रिलायंस जियो के पास अपने यूजर्स के लिए अलग-अलग कीमत वाले कई प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध हैं। इन Jio Plans की कीमत 11 रुपये से शुरू होकर 4999 रुपये तक जाती है। Coronavirus in India के चलते लॉकडाउन लागू है तो ऐसे में कम कीमत में हर दिन डेटा वाले प्लान चाहते हैं तो आज हम आपको इसी विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे।

हम आज आपको रिलायंस जियो के 200 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले प्लान्स की जानकारी देंगे। इन प्लान्स के साथ आपको क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जाएंगे और इनकी वैलिडिटी से जुड़ी हर डिटेल आपको बताएंगे।

Reliance Jio Recharge plans under Rs 200

Jio 149 Plan Details

149 रुपये वाले रिलायंस जियो के इस प्लान में आपको हर रोज 1GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 300 मिनट्स दिए जाते हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिनों की है, इसका मतलब यह हुआ कि इस प्लान में यूजर को कुल 24GB डेटा दिया जाएगा। यह रीचार्ज प्लान हर दिन 100 एसएमएस भी प्रदान करता है।

 Reliance Jio prepaid plans
Reliance Jio prepaid plans: जानें, रिलायंस जियो प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

Jio 199 Plan Details

अगर आपको हर दिन कम से कम 1.5 जीबी डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अधिक मिनट्स चाहिए तो आप इस प्लान को ले सकते हैं। बता दें कि 199 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के साथ हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Reliance Jio prepaid plans: जानें, रिलायंस जियो प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

इसका मतलब यह हुआ की इस प्लान में यूजर को कुल 42GB डेटा मिलता है। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स दिए जाते हैं और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ऊपर बताए गए दोनों ही प्लान्स के साथ यूजर को Jio Cinema समेत अन्य जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

Jio 129 Plan Details

यदि आप हर दिन डेटा वाला प्लान नहीं चाहते हैं तो बता दें कि रिलायंस जियो के 129 रुपये वाले प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स दिए जाएंगे। साथ ही कुल 300 एसएमएस भी मिलते हैं।

 Reliance Jio prepaid plans
Reliance Jio prepaid plans: जानें, रिलायंस जियो प्लान्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

COVID-19 India Tracker State-wise: आपके शहर में हैं Coronavirus के कितने संक्रमित मरीज, ऐसे पाएं जानकारी

दमदार फीचर्स के साथ 30 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi का Mi Note 10 Lite