Reliance Jio ने हाल ही में अपनी वेबसाइट को रिडिजाइन किया है और रिचार्ज प्लान को भी अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है। मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फोन (Jiophone) यूजर्स को 75 रुपये का शुरुआती प्लान दे रही है। इसके अलावा 125 रुपये, 155 रुपये, 185 रुपये और 749 रुपये का प्लान भी मौजूद है। आइये विस्तार से जानते हैं इन रिचार्ज प्लान्स के बारे में।
Reliance Jio: 75 रुपये में पाएं 28 दिन की वेलिडिटी
रिलायंस जियो फोन यूजर्स 75 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिन की वेलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3जीबी इंटरनेट डाटा का लाभ उठा सकते हैं। यूजर्स को प्रतिदिन 0.1जीबी डाटा मिलता है। साथ ही इसमें इसमें रोजोना 50 SMS मिलेंगे। इस प्लान के साथ JioTV, JioCinema, JioNews, jioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Reliance Jio: 125 रुपये में पाएं ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Relinace jio Phone यूजर्स अगर ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें 75 रुपये के रिचार्ज में मिलने वाला डाटा कम पड़ जाता है तो वे 125 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इसमें 28 दिन की वेलिडिटी और प्रतिदिन 0.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। पूरे महीने में 14जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। डाटा सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64केबीपीएस हो जाती है। इस प्लान में रोजाना 300 SMS मिलते हैं। इसमें JioTV, JioCinema, JioNews, jioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Reliance Jio: 155 रुपये में पाएं रोजाना 1 जीबी डाटा व अनलिमिटेड कॉलिंग
रिलायंस जियो अपने जियो फोन यूजर्स को 155 रुपये में 28 दिन की वेलिडिटी और प्रतिदिन 1जीबी इंटरनेट डाटा देता है। इसमें 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजोना 100 SMS मिलते हैं। इस इस प्लान के तहत कुल 28जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसमें JioTV, JioCinema, JioNews, jioSecurity और JioCloud का लाभ मिलता है।
Reliance Jio: 185 रुपये में पाएं रोजाना 2 जीबी डाटा व अनलिमिटेड कॉलिंग
रिलायंस जियो 185 रुपये के रिचार्ज में 2जीबी इंटरनेट डाटा और 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है। इसमें कुल 56जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और रोजाना 100SMS दिए जाते हैं। इसमें यूजर्स JioTV, JioCinema, JioNews, jioSecurity और JioCloud का फायदा उठा सकते हैं।
Reliance Jio: 749 रुपये में पाएं साल भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग व डाटा
जियो फोन यूजर्स के लिए एक 749 रुपये का प्लान भी है। इसमें एक साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है। यह डाटा हर महीने दो जीबी मिलता है। इस रिचार्ज के बाद 1 साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
