Reliance Jio, JioPhone, Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है, सभी लोग अपने घरों में रह रहे हैं। इस मुश्किल की घड़ी में रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स को राहत देने के लिए कुछ खास सुविधाएं मुहैया करा रही है।
हाल ही में रिलायंस जियो ने एटीएम से रीचार्ज की सुविधा यूजर्स के लिए शुरू की है। वहीं अब रिलायंस जियो ने बताया कि यूजर्स को वैलिडिटी समाप्त होने के बाद भी इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी।
केवल इतना ही नहीं, 17 अप्रैल 2020 तक यूजर को बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कॉलिंग के लिए 100 मिनट्स और 100 एसएमएस दिए जाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Jio की इस सुविधा का फायदा जियोफोन यूजर को मिलेगा।
Reliance JioPhone All In One Plans
रिलायंस जियो के पास जियोफोन यूजर्स के लिए चार ऑल-इन-वन प्लान्स मौजूद हैं। इन जियोफोन प्लान्स के साथ यूजर्स को क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जाते हैं और इनकी वैलिडिटी क्या है, आइए बताते हैं।
JioPhone 75 Plan Details
75 रुपये वाले जियोफोन प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 3GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स और 50 एसएमएस मिलते हैं।
JioPhone 125 Plan Details
125 रुपये वाले जियोफोन प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 14GB डेटा, जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स और 300 एसएमएस मिलते हैं।
JioPhone 155 Plan Details
155 रुपये वाले जियोफोन प्लान के साथ यूजर को कुल 28GB डेटा मिलता है। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
JioPhone 185 Plan Details
185 रुपये वाले जियोफोन प्लान के साथ यूजर को कुल 56GB डेटा मिलता है, इसका मतलब प्लान के साथ हर रोज 2GB डेटा दिया जाता है। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
रिलायंस जियो के पास जियो फोन यूजर्स के लिए दो कम वैलिडिटी वाले प्लान्स भी मौजूद है। Reliance Jio Phone 49 Plan और Reliance Jio Phone 69 Plan। आप भी यदि इन दोनों प्लान्स से जुड़ी अधिक जानकारी चाहते हैं तो खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
RelianceJio यूजर अब ATM से भी कर सकेंगे रीचार्ज, जानें पूरा तरीका
Airtel यूजर्स को मिली राहत, प्रीपेड पैक की वैलिडिटी बढ़ी, मिलेगा फ्री टॉकटाइम भी
