Jio TV Camera: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो टीवी कैमरा एक्सेसरी को अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इस डिवाइस की मदद से जियो फाइबर ( Jio Fiber) यूजर्स अब टीवी पर वीडियो कॉल की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। याद करा दें कि जियो फाइबर लॉन्च के दौरान कंपनी ने कहा था कि यूजर्स Jio Fiber सेट-टॉप बॉक्स के जरिए वीडियो कॉल कर पाएंगे।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि JioTV Camera एक एक्सेसरी है जिसे टीवी से कनेक्ट कर वीडियो कॉल कर सकेंगे। बता दें कि ग्राहक जियोटीवी कैमरा को रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट जियो डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है।

JioTV Camera Price

नए जियोटीवी कैमरा की कीमत 2,999 रुपये तय की गई है और यह कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Reliance Jio की वेबसाइट पर ईएमआई ऑप्शन भी हैं।

साथ ही यह भी बताया गया है कि डिवाइस तीन से पांच दिनों के बीच डिलीवर हो जाएगी। वारंटी की बात करें तो रिलायंस जियो अपने इस नई एक्सेसरी पर एक साल की वारंटी भी दे रही है।

JioTVCamera का उपयोग करना काफी आसान है। इस डिवाइस के लिए अलग से कोई इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है। केबल के जरिए सेट-टॉप बॉक्स में दिए यूएसबी से कनेक्ट करना है, बता दें कि जियो कॉल ऐप की मदद से टीवी पर यूजर्स फुल स्क्रीन वीडियो कॉल की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

 JioTV Camera Price

JioTV Camera Price: जानें, जियोटीवी कैमरा प्राइस ( फोटो- जियो डॉट कॉम)

गौर करने वाली बात यह है कि यह डिवाइस केवल उन जियो फाइबर यूजर्स के लिए है जिनके पास जियो फाइबर सेट-टॉप बॉक्स मौजूद है। जियो अपने मौजूदा और नए यूजर्स को फ्री में सेट-टॉप-बॉक्स दे रही है।

जियो टीवी कैमरा की मदद से केवल जियो नंबर पर वीडियो कॉल तो वहीं ऑडियो कॉल सभी मोबाइल और लैंडलाइन नंबर पर कर सकते हैं। प्लग इन करने के बाद सेट-टॉप बॉक्स को रीस्टार्ट करें और फिर जियोकॉल ऐप पर ओटीपी प्रोसेस के जरिए लैंडलाइन नंबर को सेटअप करें।

इसके बाद जियो फाइबर यूजर्स जियोकॉल ऐप के जरिए वीडियो कॉल का लाभ उठा सकेंगे। जियो टीवी कैमरा 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। कैमरा का वज़न 93 ग्राम और लंबाई-चौड़ाई 118×37.2×30.8 मिलीमीटर है।

Reliance Jio Wi-Fi Calling: ये स्मार्टफोन्स आते हैं जियो वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट के साथ, ये है लिस्ट

Airtel के पांच सस्ते प्रीपेड प्लान्स, अनलिमिटेड कॉल, डेटा के साथ कई बेनिफिट्स भी