Reliance Jio: अधिकतर मोबाइल फोन यूजर्स, जो प्रीपेड रिचार्ज कराते हैं, उसमें प्रतिदिन एक निर्धारित मात्रा में इंटरनेट डाटा मिलता है। लेकिन अगर डाटा जल्दी खत्म हो जाए और उसके बाद जरूरी काम करना हो तो मुश्किल खड़ी हो जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको बेहद ही मामूली कीमत में इंटरनेट डाटा देते हैं। इसमें मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो, जियो फोन, एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया तक शामिल हैं।

Reliance Jio phone सबसे सस्ते रिचार्ज

रिलायंस जियो फोन यूजर्स का इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है और इस परेशानी का कई बार सामना करना होता है तो वे एड ऑन पैक ले सकते हैं। इस रिचार्ज का शुरुआती कीमत 22 रुपये है, जिसमें 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और उसकी वेलिडिटी 28 दिन की है। जबकि दूसरा प्लान 52 रुपये का है, जिसमें 6जीबी इंटरनेट 28 दिन के लिए मिलता है। साथ ही 72 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिनों तक प्रतिदिन 0.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। चौथा प्लान 102 रुपये का है, जिसमें 28 दिनों तक प्रतिदिन 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसमें 152 रुपये का भी प्लान है, जिसकी वेलिडिटी 28 दिन है और इनमें क्रमश 2जीबी रोजाना मिलता है। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस 75 रुपये में महीने भर के लिए दे रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा। 

Reliance Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज

जियो फोन के अलावा अगर किसी स्मार्टफोन यूजर का इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है और उसे कोई जरूरी काम करना है तो वह 11 रुपये का रिचार्ज कर सकता है, जिसमें कुल 1 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। वहीं, 2 जीबी डाटा के लिए 21 रुपये खर्च करने होंगे और 6जीबी के लिए 51 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। एक महीने का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो 129 रुपये का प्लान भी है। देखें जियो के सभी रिचार्ज प्लान। 

Reliance Jio Vi के सस्ते प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स का इंटरनेट डाटा समाप्त हो जाता है तो सबसे सस्ता प्लान 16 रुपये का है, जिसमें 1जीबी इंटरनेट डेटा और 24 घंटे की वेलिडिटी मिलती है। इसके अतिरिक्त 200 एमबी के लिए 19 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, जो दो दिन चलेगा। इसके अलावा 149 रुपये का प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3जीबी डेटा मिलता है और इसकी वेलिडिटी 28 दिन की है।

Reliance Jio BSNL का सबसे सस्ता प्लान

बीएसएनएल यूजर्स हैं और सबसे सस्ता इंटरनेट का रिचार्ज प्लान देख रहे हैं तो ये 19 रुपये का प्लान है। इसमें 2जीबी डेटा मिलेगा। इसमें मैसेज और कॉलिंग की सुविधा नहीं है। इसके अतिरिक्त 97 रुपये का प्लान है, जिसमें 18 दिन के लिए 2जीबी डेटा, अनलिमिडेट कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान यूपी वेस्ट और उत्तराखंड सर्कल के दिखाए गए हैं।

Reliance Jio Airtel का सबसे सस्ता प्लान

Airtel में सबसे सस्ता 48 रुपये वाला प्लान है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए 3जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसके अलावा 129 रुपये का सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें एक जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और विंक म्यूजिक मुफ्त में मिलेगा।