Reliance Jio के वैसे तो बहुत से प्लान्स हैं। अगर आप 3 महीने वाला प्लान देख रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही रिचार्ज के बारे में। रिलायंस जियो के इन प्लान में 84 दिन की वेलिडिटी मिलती है, जो करीब 3 महीने की है।

84 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स में सबसे सस्ता प्लान 555 रुपये का है। इसके बाद 599 रुपये का प्लान है। तीसरा प्लान 777 रुपये का है, जिसमें प्रतिदिन 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जबकि चौथा प्लान 999 रुपये का है, जिसमें रोजाना 3जीबी डाटा मिलता है। आइये जानते हैं इन प्लान्स के बेनेफिट्स और डाटा लिमिट के बारे में। इन्हें भी पढ़ेंः वीवो 10,000 रुपये से कम में दे रहा हे ये फोन

Reliance Jio का 555 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो के 555 रुपये के प्लान में 84 दिन की वेलिडिटी मिलती है। इस इसमें रोजाना कुल 1.5जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। ऐसे में इस प्लान्स के तहत कुल 128जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान्स में जियो टीवी और जियो सिनेमा समेत इन एप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

PriceBenefitsValidity
Rs 5551.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day84 Days
Rs 5992GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day84 Days
Rs 7771.5GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day84 Days
Rs 9993GB data per day, unlimited calls, 100 SMS per day84 Days

Reliance Jio का 599 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो के इस प्लान्स में 84 दिन की वेलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 2जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान्स में कुल 168जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। साथ ही जियो टीवी और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी है।

Reliance Jio का 777 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो 777 रुपये का प्लान्स देता है, जिसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और कुल प्लान्स में 5जीबी एक्सट्रा डाटा देता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS मिलते हैं। इस प्लान्स में डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन मौजूद है, जिसपर आप आईपीएल मैच देख सकते हैं। इस प्लान में जियो टीवी और जियो सिनेमा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Reliance Jio का 999 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो 999 रुपये में भी 84 दिन की वेलिडिटी देती है और इसमें प्रतिदिन 3जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है और पूरे प्लान्स के दौरान कुल 252 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। साथ ही इस प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS मिलेंगे।