Reliance Jio के वैसे तो ढेरों रिचार्ज प्लान है, जिनमें से कुछ सस्ते हैं और कुछ ज्यादा कीमत वाले। कुछ एड ऑन प्लान भी है, जो कम रिचार्ज पर एक्सट्रा सुविधा देते हैं, जैसे इंटरनेट डाटा, मैसेज या अन्य फीचर्स मुहैया कराते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे प्लान के बारे में, जिसकी प्रतिदिन की कीमत 7 रुपये है।
रिलायंस जियो 7 रुपये रोजाना के खर्च में डेली 2जीबी डाटा, प्रतिदिन 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके अलावा जियो फोन यूजर्स 2 रुपये के रोजाना खर्च पर अनिलिमिटेड कॉल और डाटा प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें SMS भी मिलेंगे। आइये विस्तार से जानते हैं सस्ते प्लान के बारे में। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस जियो की देखें सभी रिचार्ज प्लान की सूची
Reliance Jio Super value plans
रिलायंस जियो का 2,599 रुपये का प्लान है, जो एक एनुअली रिचार्ज है। इस प्लान में यूजर्स को 365 दिन की वेलिडिटी मिलती है। इस प्लान में प्रतिदिन 2जीबी इंटरनेड डाटा, प्रतिदिन 100sms और अनलिमिटेड कॉलिंग का प्लान है। अगर इस प्लान का प्रतिदिन का खर्च देखें तो यह 7.12 रुपये है। ऐसे में आप प्रतिदिन 7 रुपये के खर्च में 2 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल का फायदा उठा सकते हैं।
Reliance Jio phone Super saving plans
अगर आप रिलायंस फोन यूजर्स हैं और कोई सस्ता प्लान खोज रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे प्लान के बारे में, जिसमें आपको 2 रुपये प्रतिदिन का खर्चा आएगा। इसमें अनिलिमिटेड कॉलिंग। रिलायंस का यह प्लान 749 रुपये में आता है, जिसका डेली का खर्चा 2 रुपये है। इसमें अनिलिमिटेड कॉल है। साथ ही 28 दिन के लिए 2 जीबी डाटा और 50 Sms मिलेंगे, जो आपको एक साल तक मिलते रहेंगे।
Reliance Jio का 599 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो 599 रुपये का एक प्लान देता है, जिसमें यूजर्स को 84 दिन की वेलिडिटी मिलती है। इसमें भी आपका प्रतिदिन का खर्चा 7.13 रुपये आएगा। कंपनी इसमें प्रतिदिन 2जीबी डाटा और रोजाना 100 Sms मिलते हैं। साथ ही अनलिमिटेड कॉल मिलती है।