Reliance Jio Fiber, Airtel, ACT Fibernet Broadband Plans: आज हम आपको रिलायंस जियो के जियो फाइबर, एयरटेल और एसीटी फाइबरनेट के बेस्ट मंथली ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे। Jio, Airtel और ACT Fibernet के इन प्लान्स के साथ डेटा के साथ कई और भी बेनिफिट्स मिलते हैं तो आइए आपको इन प्लान्स के बारे में बताते हैं।
Airtel Broadband Plans, Airtel Offer: एयरटेल के बेसिक प्लान की कीमत प्रतिमाह 799 रुपये है। इस प्लान के साथ एयरटेल यूजर को 100Mbps तक की स्पीड के साथ 150GB डेटा मिलता है।
यह प्लान एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स के साथ आता है जैसे कि इस प्लान के साथ फ्री Airtel XStream Premium सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलती है।
Airtel 3999 Broadband Plan: अगर आपको 1Gbps तक की स्पीड के साथ हाई-स्पीड डेटा चाहिए तो आप प्रतिमाह 3,999 रुपये वाला VIP प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट एक्सेस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स जैसे कि एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, तीन महीने का Netflix सब्सक्रिप्शन, Amazon Prime और Zee5 का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Reliance Jio Fiber Broadband Plans: रिलायंस जियो के पास 6 प्लान्स मौजूद हैं जिनमें जियो फाइबर ब्रॉन्ज प्लान, Jio Fiber Silver Plan, गोल्ड प्लान, डायमंड प्लान, प्लेटिनम प्लान और टाइटेनियम प्लान।
Jio Fiber Bronze Plan Details: जियो फाइबर ब्रॉन्ज प्लान की कीमत प्रतिमाह 699 रुपये है। 100Mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा और 50 जीबी अतिरिक्त डेटा दिया जाता है। जियो सिनेमा और JioSaavn का तीन महीने का फ्री एक्सेस भी मिलता है। इतना ही नहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग आदि शामिल है।
Jio Fiber Platinum plan: अगर आप 1Gbps की स्पीड के साथ हाई स्पीड डेटा चाहते हैं तो आप जियो फाइबर प्लेटिनम प्लान ले सकते हैं लेकिन इस प्लान की कीमत प्रतिमाह 3,999 रुपये है।
इस जियो फाइबर प्लान के साथ यूजर को 2500GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल, टीवी वीडियो कॉलिंग आदि कई फायदे मिलते हैं। इस प्लान के साथ मूवी का फर्स्ट डे फर्स्ट शो और स्पेशल स्पोर्ट कंटेंट का एक्सेस शामिल है।
ACT Silver Promo Plan: इस प्लान की कीमत प्रतिमाह 749 रुपये है। इस प्लान के साथ 100Mbps तक की स्पीड के साथ 500GB डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ अतिरिक्त 1000 जीबी डेटा मिलता है, बता दें कि इसकी वैलिडिटी सब्सक्रिप्शन पीरियड तक ही होती है।
ACT Platinum Promo Plan: इस प्लान की कीमत प्रतिमाह 999 रुपये है। 150 Mbps की स्पीड के साथ 1000 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ अतिरिक्त 1000 जीबी डेटा मिलता है, बता दें कि इसकी वैलिडिटी सब्सक्रिप्शन पीरियड तक ही होती है।
BSNL Broadband Plans: 1,999 रुपये प्रति माह वाले इस बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 200Mbps की स्पीड के साथ 1.5TB डेटा मिलता है। एफयूपी लिमिटेड समाप्त होने के बाद स्पीड घटकर 2Mbps हो जाएगी। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है।