Reliance Jio Fiber Broadband: Coronavirus के भारत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, देश में इस समय लॉकडाउन की स्थिति है जिस वजह से कई लोग घर से काम कर रहे हैं। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए इस बात की घोषणा की है कि कंपनी बिना किसी सर्विस चार्ज के बेसिक जियो फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देगी।
रिलायंस जियो का यह अहम कदम खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो इस वक्त घर से काम कर रहे हैं। #CoronaHaaregaIndiaJeetega रिलायंस जियो ने अपनी इस पहल को यह नाम दिया है।
कंपनी अपने सेवा क्षेत्रों में रहने वाले यूजर्स को इस पहल के तहत फ्री में 10Mbps की स्पीड के साथ बेसिक Jio Fiber Broadband कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी। इंटरनेट एक्सेस में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

लेकिन एक बात जो गौर करने वाली है वह यह कि राउटर के लिए ग्राहकों को भुगतान करना होगा। कंपनी ने बताया कि होम गेटवे राउटर के लिए कम से कम रिफंडेबल डिपॉजिट ग्राहकों से लिया जाएगा।
बता दें कि रिलायंस जियो का यह ऑफर फिलहाल नए यूजर्स के लिए है, लेकिन कंपनी ने अपने मौजूदा यूजर्स को भी ध्यान में रखा है। मौजूदा जियोफाइबर ग्राहकों के लिए भी डबल डेटा की भी घोषणा की गई है।

Reliance Jio Fiber Broadband offer: जानें, जियोफाइबर ऑफर के बारे में (फोटो- ट्विटर/रिलायंस जियो)
इसका मतलब जियो फाइबर यूजर को सभी प्लान्स के साथ दोगुना डेटा दिया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए एहतियातन देशभर में लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) की घोषणा की गई है।
ऐसे में यदि आप भी नया जियोफाइबर कनेक्शन लेना के लिए अनुरोध करते हैं तो पुलिस और आरडब्ल्यूए की अनुमति के बाद ही आपके घर पर नया कनेक्शन इंस्टॉल किया जाएगा।
याद करा दें कि कुछ समय पहले Reliance Jio ने अपने 4G डेटा वाउचर्स में भी बड़ा बदलाव किया था। अब रिलायंस जियो के सभी 4जी वाउचर्स दोगुना डेटा के साथ उपलब्ध है।
Reliance Jio 11 Data Voucher
सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जियो के 11 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ 800 एमबी डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 75 मिनट्स दिए जा रहे हैं।
Reliance Jio 21 Data Voucher
अब बात करते हैं रिलायंस जियो के 21 रुपये वाले डेटा वाउचर की। इस प्लान के साथ जियो यूजर को 2GB डेटा के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 200 मिनट्स दिए जा रहे हैं। अगर आप भी अन्य रिलायंस जियो 4जी डेटा वाउचर्स की अधिक जानकारी चाहते हैं तो खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Reliance Jio Data Pack: फ्री मिल रहा हर दिन 2GB डेटा, ऐसे करें चेक
WhatsApp Tips & Tricks: पुराने और डिलीट हुए चैट्स को ऐसे पा सकते हैं दोबारा, जानें तरीका