Facebook Jio Deal: दुनिया में आए कोरोना संकट के बीच Facebook और Reliance इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के Jio प्लेटफॉर्म के बीच बिंडिंग अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर की घोषणा की हुई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बता दें कि इस निवेश के बाद फेसबुक को जियो प्लेटफॉर्म में 9.99 फीसदी की हिस्सेदार मिल जाएगी। निवेश के बाद Jio प्लेटफॉर्म की प्री मनी एंटरप्राइज़ वैल्यू 4.62 लाख करोड़ ($65.95 बिलियन) हो जाएगी।
यदि माइनॉरिटी इंवेस्टमेंट के लिहाज से देखा जाए तो यह सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की जियो प्लेटफॉर्म फुली ओन्ड सब्सिडियरी है। दो बड़ी कंपनियों के साथ आने से बिजनेस तो बढ़ेगा, साथ ही रोजगार के भी अवसर भी पैदा होंगे।
फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो कंपनी की कीमत जिम्बाब्वे ($19.4 बिलियन), मॉरीशस ($14 बिलियन) और आइसलैंड ($26.6 बिलियन) जैसे देशों की जीडीपी से भी ज्यादा हो जाएगी।
याद करा दें कि साल 2016 में जियो के सफर का आगाज़ हुआ और कंपनी ने देखते ही देखते टेलीकॉम सेक्टर में धाक जमा ली है। फेसबुक ने कहा जियो ने मार्केट में आने के बाद कई बड़े बदलाव लाए हैं और रिलायंस जियो लिमिटेड ने चार सालों से भी कम समय में 38 करोड़ 80 लाख ग्राहक को जोड़ा है।
टेक्नॉलजी सेक्टर में यह प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तहत अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। बता दें कि इस निवेश के बाद Facebook रिलांयस जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन जाएगी।
इस निवेश पर फेसबुक का कहना है कि यह डील भारत के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। टेलीकॉम से लेकर ब्रॉडबैंड तक हर जगह जियो ने तेजी से विस्तार कर अपनी धाक जमाई है। इस डील का लक्ष्य छोटे से लेकर बड़े व्यवसायों को नए अवसर देना है, खासतौर पर ध्यान भारत के छोटे व्यवसायों की ओर होगा।
रिलायंस जियो ऐसे डिजिटल इंडिया का निर्माण चाहता है जिसका लाभ 130 करोड़ भारतीयों और व्यवसायों को मिले। कंपनी का ध्यान भारत के 6 करोड़ माइक्रो, छोटे व्यवसायों, 12 करोड़ किसानों, 3 करोड़ छोटे दुकानदारों और इंफॉर्मल सेक्टर के लाखों छोटे और मंझोले व्यवसायों पर है।
WhatsApp में आए इस नए स्टीकर पैक से चैटिंग होगी और भी मज़ेदार, ऐसे करें इस्तेमाल