Reliance Jio, Jio Data Vouchers: आप भी जियो यूजर हैं और कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते घर से ही ऑफिस का काम (Work From Home) कर रहे हैं। COVID-19 Lockdown में लोगों की डेटा खपत में काफी इज़ाफा हुआ है, ऐसे में कई बार दिन खत्म होने से पहले डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाता है। आपका भी डेली डेटा यदि समाप्त हो गया है तो बता दें कि रिलायंस जियो  के पास कम कीमत में ज्यादा डेटा वाले वाउचर्स भी उपलब्ध हैं। हम आपको जियो (Jio Plans) के डेटा बूस्टर प्लान की जानकारी देंगे।

Reliance Jio 11 Plan

11 रुपये वाला जियो का यह प्लान डेटा वाउचर है। इस वाउचर की कीमत 11 रुपये है और इसके साथ 800MB डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 75 मिनट्स दिए जा रहे हैं।

Reliance Jio 21 Plan

21 रुपये वाले इस जियो डेटा वाउचर के साथ यूजर को 2GB डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स मिलेंगे।

Reliance Jio 51 Plan

51 रुपये वाला जियो के इस डेटा वाचउर को यदि आप लेते हैं तो इसके साथ 6GB डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलेंगे।

Reliance Jio Data vouchers: जानें, रिलायंस जियो डेटा वाउचर्स के बारे में (फोटो- जियो डॉट कॉम)

Reliance Jio 101 Plan

101 रुपये वाला इस डेटा वाचउर को लेंगे तो आपको 12GB डेटा और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स दिए जाएंगे। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ऊपर बताए गए सभी डेटा वाउचर्स की वैलिडिटी आपके प्लान की वैलिडिटी जितनी ही होगी, मतलब जब तक आपके मौजूदा प्लान की वैलिडिटी है तब तक।

COVID-19 India Tracker State-wise: आपके शहर में Corona के हैं कितने संक्रमित मरीज, ऐसे पाएं जानकारी

Lockdown में नेट की स्पीड हो गई है धीमी तो आजमाएं ये आसान ट्रिक्स