रिलायंस जियो 4जी सुविधाओं का लाभ लाइफ हैंडसेट के अलावा दूसरे स्मार्टफोन पर भी मिलेगा। इसके तहत रिलायंस जियो से सैमसंग ने करार किया। इससे सैमसंग के कुछेक फोन पर जियो प्रीव्यू ऑफर की सुविधा मिलेगी। इस ऑफर में तीन महीने के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा, एचडी वॉयस कॉल और वीडियो कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस ऑफर के लिए माई जियो ऐप डाउनलोड करनी होगी। इसी की मदद से जियो सिम मिलेगी।
Reliance Jio: 20 गुना सस्ता होगा इंटरनेट, 93 रुपये में 10GB 4G डाटा पैक देगी अनिल अंबानी की कंपनी
सैमसंग के इन फोन पर मिलेगा जियो का यह ऑफर: Galaxy A5, galaxy A5(2016), Galaxy A7, galaxy A7(2016), galaxy A8, galaxy note 4, galaxy note 5, galaxy note 5 duos, galaxy note edge, galaxy S6, galaxy S6 edge, galaxy S6 edge+, galaxy S7 और galaxy S7 edge।
Reliance Jio 4G: जानें, क्या है ऑफर, कैसे मिलेगा सिम

रिलायंस जियो अपनी सर्विसेज 15 अगस्त से शुरू करने जा रहा है। खबर है कि मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी कस्टमर्स के लिए ‘फ्रीडम’ नाम से पहला प्लान भारत की आजादी वाले दिन यानी 15 अगस्त को लॉन्च कर सकती है। इसमें डेटा टैरिफ दूसरी कंपनियों से कम से कम 25 पर्सेंट कम होगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी यानी कॉल करने का पैसा नहीं लगेगा। पहले यह स्कीम दिसंबर में लॉन्च होने वाली थी।