Reliance Jio Beats China Mobile: रिलायंस जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक और कारनामा कर दिया है। लेकिन इस बार भारत नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर कंपनी ने नया रिकॉर्ड बना डाला है। भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद अब मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने डेटा खपत के मामले में चीन की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी China Mobile को पछाड़ दिया है।
रिलायंस जियो अब डेटा ट्रैफिक के मामले में विश्व की नंबर एक कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कंपनी ने कुल डेटा ट्रैफिक 40.0 एक्साबाइट रजिस्टर किया। इस ट्रैफिक के साथ ही जियो ने अब तक दुनिया की नंबर एक कंपनी रही China Mobile को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक का खिताब हासिल कर लिया। चाइना मोबाइल अब डेटा ट्रैफिक में नंबर दो की पोजिशन पर लुढ़क गई है। चीन की कंपनी की डेटा खपत उसके नेटवर्क पर पिछली तिमाही में 40 एक्साबाइट से कम रही।
डेटा ट्रैफिक के मामले में Airtel चौथे नंबर पर
चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

5जी सेवाओं के शुरु होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस उछाल की मुख्य वजह है जियो का ट्रू 5जी नेटवर्क और जियो एयर फाइबर का विस्तार। जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10 करोड़ 80 लाख ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है। दूसरी तरफ जियो एयर फाइबर ने भी देश भर के 5,900 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने जो आंकड़े मुहैया कराए हैं उनके मुताबिक जियो नेटवर्क पर प्रति ग्राहक मासिक डेटा खपत बढ़कर 28.7 जीबी हो गई है, जो तीन साल पहले केवल 13.3 जीबी थी। बताते चलें 2018 में भारत में एक तिमाही का कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक मात्र 4.5 एक्साबाइट था।
