Jio vs Airtel vs Vi: रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) देश की सबसे बड़ी निजी टेलिकॉम कंपनियां हैं। जियो और एयरटेल ने देशभर में 4G औ 5G नेटवर्क रोलआउट कर दिया है। और Vi ने भी इसकी शुरुआत कर दी है। जुलाई 2024 में टैरिफ महंगे होने के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों ने लगातार कुछ किफायती रिचार्ज पेश किए हैं। हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलिकॉम कंपनियों को बिना इंटरनेट वाले वॉइस और SMS-Only प्लान पेश करने के निर्देश दिए। आज हम आपको बता रहे हैं जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के कुछ सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान के बारे में जिनमें डेटा, कॉलिंग और SMS जैसे बेनेफिट मिलते हैं।
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान (Reliance Jio Cheapest Postpaid Mobile Plan)
जियो के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत 349 रुपये है। और यह एक बिल साइकल की वैलिडिटी के साथ आता है।
वित्त मंत्रालय ने दी चेतावनी! ChatGPT, DeepSeek जैसे AI टूल्स से गोपनीय सरकारी जानकारी को खतरा
यह एक इंडिविजुअल प्लान है जिसमें ग्राहकों को कुल 30GB डेटा ऑफर किया जाता है। जियो के इस रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100SMS प्रतिदिन मिलते हैं। इस रिचार्ज में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी फ्री है।
एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान (Bharti Airtel Cheapest Postpaid Mobile Plan)
एयरटेल के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 449 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी भी एक बिल साइकल है।
Airtel के इस इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस रिचार्ज में 100SMS, 50GB डेटा की सुविधा मिलती है। एयरटेल के इस प्लान में ग्राहकों को Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में Ribbon Bag coverage और Apollo 24|7 Circle की सुविधा मिलती है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट की सुविधा भी मिलती है।
वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता पोस्टपेड मोबाइल प्लान (Vodafone Idea Cheapest Postpaid Mobile Plan)
वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान की कीमत 451 रुपये है। इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3000SMS हर महीने और 50GB डेटा ऑफर किया जाता है। ग्राहक इस प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड नाइट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं
Vi के प्लान में 200GB डेटा रोलओवर लिमिट भी है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में बंडल ऑफर भी मिलते हैं। इस प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 360 दिनों के लिए SonyLIV Mobile, 3 महीने के लिए Vi Movies & TV सब्सक्रिप्शन, 1 साल के लिए SunNXT और 1 साल के लिए Norton Mobile Security का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।