Reliance Jio, Airtel और Vi (Vodafone Idea) देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों में शामिल हैं। तीनों ही टेलिकॉम कंपनियों के पास ऐसे प्रीपेड प्लान मौजूद हैं जो डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं। टेलिकॉम कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को पाने के लिए Disney+ Hotstar, Sony Liv जैसे प्रीपेड प्लान ऑफर करती हैं। आज हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के उन प्रीपेड प्लान के बार में बताएंगे जो बेहद किफायती हैं और कम दाम में OTT स्ट्रीमिंग ऐप्स का फ्री एक्सेस ऑफर करते हैं।

एयरटेल, जियो, Vi के 499 रुपये वाले प्लान
अगर आप ठीकठाक डेटा खर्च करते हैं तो 2 जीबी हर दिन के लिए आपको 499 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। खास बात है कि एयरटेल, जियो और Vi, तीनों ही कंपनियां 499 रुपये वाला प्लान ऑफर करती हैं।

सबसे पहले बात करें एयरटेल की तो 499 रुपये वाले एयरटेल प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते है। ग्राहक देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। सबसे खास बात कि एयरटेल के इस प्लान में कंपनी एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री ऑफर करती है। प्लान में 3 महीने के लिए Apollo 24|7 Cricle प्लान, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक और फ्री हैलोट्यून्स ऑफर की जाती हैं।

रिलायंस जियो के पास भी 499 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मौजूद है। इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा इस रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 एसएमएस हर दिन और एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किए जाते हैं।

अब बात वोडाफोन आइडिया की तो Vi के 499 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है यानी ग्राहक कुल 56 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा इस प्लान में ले सकते हैं। ग्राहकों को Vi के इस प्लान में 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। Vi इस प्लान में डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन को एक साल के लिए फ्री दे रही है। इसके अलावा ग्राहक Vi Movies and TV App का भी फायदा प्लान में उठा सकते हैं।

कौन सा प्लान है सबसे बेहतर?
499 रुपये वाले प्लान में बेहतरी की बात करें तो तीनों कंपनियों द्वारा दिए जा रहे फायदे एक जैसे हैं। अगर आप डेटा और OTT स्ट्रीमिंग के अलावा दूसरे मुफ्त ऑफर भी चाहते हैं तो एयरटेल का ऑफर बढ़िया है। वहीं Jio और Vi की बात करें तो जियो के पास जियो ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन जबकि Vi के पास वीकेंड रोलओवर बेनिफिट्स मिलते हैं।