अधिकतर मोबाइल यूजर्स प्रीपेड प्लान के अलावा जिन रिचार्ज पैक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इन डेली कॉम्बो प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डेली डेटा मिलता है। लेकिन कई बार यूजर्स को इन Recharge Plan में मिलने वाला डेटा कम पड़ता है और तब काम आते हैं 4G Data Voucher जो सभी टेलकॉम कंपनिया ऑफर करती हैं। इन 4जी डेटा वाउचर्स में अतिरिक्त डेटा प्रोवाइड किया जाता है। इन 4जी डेटा वाउचर्स में किफायती दाम पर अतिरिक्त डेटा मिल जाता है। आइये आपको बताते हैं Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) ग्राहकों को मिलने वाले 4G डेटा वाउचर्स के बारे में।

Reliance Jio के 4G डेटा वाउचर
जियो के 4G डेटा वाउचर की कीमत 15 रुपये से शुरू होती है। 15 रुपये में कंपनी 1 जीबी डेटा ऑफर करती है। इसके अलावा 25 रुपये में 2 जीबी, 61 रुपये में 6 जीबी जबकि 121 रुपये में 12 जीबी 4G डेटा वाउचर ऑफर किया जाता है। इसके अलावा मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली Jio अपने ग्राहकों को Work From Home प्लान भी देती है। इन प्लान की शुरुआती 181 रुपये से होती है। 131 रुपये वाले प्लान में 30 जीबी डेटा मिलती है। जबकि 241 रुपये में 40 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं 301 रुपये वाले प्लान में 50 जीबी 4G डेटा का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं।

Airtel के 4G डेटा वाउचर
एयरटेल के 4G डेटा वाउचर प्लान की कीमत 108 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को 6 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा ग्राहक ऐमजॉन प्राइम विडियो मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल पा सकते हैं। इसके अलावा 148 रुपये वाले पैक में 15 जीबी 4G डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस पैक में Airtel Xstream Mobile पैक का ऐक्सिस भी मिलता है। एयरटेल के पास 301 रुपये वाला 4G डेटा प्लान भी है जिसमें विंक म्यूजिक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के सा 50 जीबी 4G डेटा पैक मिलता है।

Vodafone Idea (Vi) के 4G डेटा वाउचर
वोडाफोन आइडिया के 4G डेटा वाउचर की कीमत 82 रुपये से शुरू होती है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 रुपये है और इसमें 4 जीबी डेटा के अलावा OTT ऐप SonyLiv का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। Vi के पास दो वर्क फ्रॉम होम प्लान भी हैं। 298 रुपये वाले डेटा पैक में 50 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। वहीं 418 रुपये वाले पैक की वैलिडिटी 100 जीबी है और इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है।