Reliance Jio Airtel Vi Affordable monthly plans: रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi के वैसे तो ढेरों प्रीपेड रिचार्ज प्लान है और सभी की अपनी-अपनी खूबियां हैं। लेकिन इन सभी के बावजूद 199 रुपये का प्लान ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने सभी ने 200 रुपये से कम कीमत में आने वाले 199 रुपये के रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराए हुए हैं। आइये जानते हैं रिलायंस जियो, एयरटेल और Vi के सस्ते प्लान में क्या-क्या है खास और अंतर।

Reliance Jio 199 रुपये का रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो का वैसे तो 149 रुपये का भी प्लान है, जो 24 दिन की वेलिडिटी के साथ आता है, लेकिन उसमें डाटा सिर्फ 1 जीबी प्रतिदिन और अनलिमिटेड कॉल मिलती है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं रिलायंस जियो के 199 रुपये के प्लान के बारे में। रिलायंस जियो 199 रुपये में 28 दिन की वेलिडिटी देता है। इस दौरान रोजाना 1.5जीबी डाटा मिलता है। ऐसे में यूजर्स को कुल 42 जीबी इंटरनेड डाटा मिलता है। साथ ही प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं। इस प्लान में Unlimited कॉल है। इन्हें भी पढ़ेंः रिलायंस जियो 7 रुपये में दे रहा है रोजाना 2जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Airtel 199 रुपये का रिचार्ज प्लान

एयरटेल का 199 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद है, जिसकी वेलिडिटी 24 दिनों की है। इसमें प्रतिदिन 1जीबी इंटरनेट डाटा, रोजाना 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। इस पूरे प्लान्स में यूजर्स को कुल 24जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जो रिलायंस जियो की तुलना में कम है। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी ला रहा है सस्ता 5G फोन

रिलायंस जियो की तरह ही एयरटेल भी 149 रुपये का रिचार्ज प्लान मुहैया कराता है लेकिन उसमें कुल 2जीबी इंटरनेड डाटा मिलता है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें कुल 300 SMS मिलते हैं। साथ ही कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी उपलब्ध कराती है।

Vi 199 रुपये का रिचार्ज प्लान

Vi (vodafone idea) 199 रुपये का रिचार्ज प्लान देता है, जिसमें 1जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान की वेलिडिटी 24 दिन की है। ऐसे में यूजर्स को सिर्फ 24जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जो एयरटेल के तो बराबर है लेकिन जियो की तुलना में कम है। इस प्लान में 100SMS और अनलिमिटेड कॉल मिलती है।