Jio Fiber Plan offers Free OTT Subscription: Reliance Jio के पास अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए कई सारे Jio Fiber Plan मौजूद हैं। जियो फाइबर ग्राहकों को 30Mbps, 100Mbps और 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली रिलायंस जियो 100Mbps स्पीड वाले 3 ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करती है। इनकी कीमत क्रमशः 899 रुपये, 799 रुपये और 699 रुपये है। जियो फाइबर के 899 रुपये और 799 रुपये वाले प्लान में फ्री OTT एक्सेस भी मिलता है।

अगर आप ऑनलाइन कॉन्टेन्ट देखने के शौकीन हैं और फ्री में Disney+ Hotstar, Sony Liv जैसे OTT चाहते हैं तो जियो फाइबर के 899 रुपये वाले प्लान को ले सकते हैं। आपको बताते हैं 899 रुपये वाले Jio Fiber Plan के बारे में सबकुछ…

Jio Fiber 899 rupees Plan

Reliance Jio के 899 रुपये वाले Jio Fiber प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकिल है। इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्रीपेड प्लान में 100Mbps की स्पीड से अपलोड और डाउनलोड डेटा मिलता है। जियो फाइबर के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर की जाती है।

इसके अलावा रिलायंस जियो फाइबर के 899 रुपये वाले प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है।

Jio Fiber के 899 रुपये वाले इस प्लान में Disney+ Hotstar, Sony Liv और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है। इसके अलावा VOOT Select, Voot Kids समेत कुल 15 OTT प्लान की मेंबरशिप भी फ्री है।

गौर करने वाली बात है कि जियो फाइबर के इस प्लान की कीमत 699 रुपये और कंपनी ग्राहकों से 200 रुपये अतिरिक्त 14 OTT ऐप्स के लिए वसूलती है।

999 रुपये वाला Jio Fiber Plan

रिलायंस जियो के पास 999 रुपये वाला प्लान भी है जिसमें ग्राहकों को Prime Video, Disney+ Hotstar समेत कुल 15 OTT सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। (इस प्लान के बारे में विस्तार से जानें)